चेतेश्वर पुजारा प्रचंड फॉर्म में लौटे, इंग्लैंड में 15 दिन में मचाया कोहराम, लगातार तीसरे मैच में जड़ा शतक
लंदन. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने एक बार फिर शानदार फॉर्म हासिल कर लिया है. इंग्लैंड में चल रहे काउंटी क्रिकेट में (County championship division Two) उन्होंने लगातार तीसरे मैच में शतक लगाया. उन्होंने ये 3 शतक 15 दिन के अंदर लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक मैच में दोहरा शतक लगाकर टीम की हार को टाला था. वे ससेक्स (Sussex) की ओर से खेल रहे हैं. पुजारा को पिछले दिनों खराब प्रदर्शन के कारण भारत की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में उन पर किसी टीम ने दांव नहीं लगाया. इसके बाद पुजारा ने इंग्लैंड का रुख किया और काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया.
चेतेश्वर पुजारा के नाबाद शतक के सहारे ससेक्स ने डरहम के खिलाफ बड़ी बढ़त हासिल कर ली है. 4 दिवसीय मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को समाचार लिखे जाने तक ससेक्स ने पहली पारी में 99 ओवर में 5 विकेट पर 350 रन बना लिए हैं. अभी 17 ओवर का खेल बाकी है. डरहम ने पहली पारी में 223 रन बनाए हैं. इस तरह से उसे 127 रन की बढ़त मिल चुकी है. चेतेश्वर पुजारा 186 गेंद पर 121 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्हें अब तक 15 चौके जड़े हैं. टॉम क्लार्क 50 और टॉम हेंस 54 रन बनाकर आउट हुए. पुजारा के साथ पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
ANOTHER !@cheteshwar1 pic.twitter.com/4nqhzhQjqW
— Sussex Cricket (@SussexCCC) April 29, 2022
फर्स्ट क्लास करियर का 53वां शतक
34 साल के चेतेश्वर पुजारा का यह फर्स्ट क्लास करियर का 53वां शतक है. इससे पहले उन्होंने डर्बीशायर के खिलाफ 6 व नाबाद 201 जबकि वार्विकशायर के खिलाफ 109 व 12 रन बनाए थे. वे इस मुकाबले से पहले फर्स्ट क्लास के 228 मैच में 51 की औसत से 17276 रन बना चुके हैं. 52 शतक और 70 अर्धशतक लगाया था. यानी उन्होंने 123वीं बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. 352 रन उनका सबसे बड़ा स्कोर रहा है.
टेस्ट क्रिकेट में भी चेतेश्वर पुजारा ने ओवरऑल अच्छा प्रदर्शन किया है. वे 95 मैच में 44 की औसत से 6713 रन बना चुके हैं. 18 शतक और 32 अर्धशतक लगाया है. यानी 50 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं. नाबाद 204 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. इसी के साथ एक बार फिर टेस्ट टीम में पुजारा की वापसी हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cheteshwar Pujara, County cricket, Sussex, Team india
FIRST PUBLISHED : April 29, 2022, 21:53 IST