बिजली बिल के नाम पर लूटे जा रहे हैं लाखों रुपये, इस तरह के SMS से रहें सावधान
ट्विटर पर यूजर्स की शिकायतों से पता चलता है कि पूरे भारत में बिजली बिल घोटालों में तेजी आई है। स्कैमर्स गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब और ओडिशा सहित कई राज्यों में यूजर्स को टार्गेट कर रहे हैं।
“Dear Consumer Your Electricity power will be disconnected. Tonight at 9.30 pm from electricity office. because your previous month bill was not update. Please immediately contact with our electricity officer 8260303942 Thank you.”
*Recvd from: 08583854312*
*SCAM* @MumbaiPolice— Shekhar Panse (@panse_shekhar) June 27, 2022
Dear Consumer Your Electricity Power will be disconnected. Tonight at 9:30 pm from electricity office because your previous month bill was not updated. Please contact immediately 8797780583 Thank You.@CPMumbaiPolice @MumbaiPolice @MSEDCL . Pls take action
— Pradeep Choubey (@choubeyp) June 26, 2022
Pl look intoDear Consumer,
Your electricity power will be disconnected tonight at 9:30pm from electricity office because your previous month bill was not update. Please contact immediately with our electricity officer at 7800235690 Thank You.
https://t.co/YGL4Iqy7CF— Milind Kank (@kankmilind) June 26, 2022
नकली मैसेज बिजली देने वाली कंपनी के SMS की नकल करता है और यूजर्स से एक खास फोन नंबर डायल करने के लिए कहता है। मैसेज में लिखा होता है कि यह नंबर बिजली अधिकारी का है। इसमें लिखा होता है कि यदि भुगतान नहीं किया गया, तो बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसमें लंबित बिजली बिल के नाम पर एक अमाउंट भी दिया होता है।
Gadgets 360 ने पिछले कुछ दिनों में स्कैमर द्वारा भेजे जा रहे इन SMS को जांचा और पाया कि सभी मामलों में, मैसेज भेजे जाने के तुरंत बाद दिए गए फोन नंबर अनुपलब्ध हो गए।
कुछ मामलों में, पहली नजर में पकड़े जाने से बचने और एक साथ बड़ी संख्या में लोगों को निशाना बनाने के लिए स्कैमर्स को SMS हेडर का उपयोग करके नकली बिजली बिल अलर्ट संदेश भेजते देखा गया। हमने पाया कि हेडर आधिकारिक बिजली वितरकों से जुड़े नहीं थे। इसके बजाय उन्हें व्यक्तियों को सौंपा गया था – कुछ मामलों में बिहार और झारखंड के लोगों को।
महाराष्ट्र साइबर सहित एजेंसियों ने यूजर्स को ऐसे किसी भी मैसेज पर ध्यान न देने की जानकारी दी है। टीपी सेंट्रल ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (TPCODL) सहित बिजली विभागों ने भी बताया है कि वास्तविक डिस्कनेक्शन मैसेज में यूजर्स का कॉन्ट्रैक्ट नंबर (CA) नंबर होता है और इसमें आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर शामिल होना चाहिए।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।