भारतीय गेंदबाज का 40 साल की उम्र में निधन, रणजी ट्रॉफी भी जीती थी
मुंबई. मुंबई के पूर्व तेज गेंदबाज और 2006-07 रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने वाली टीम के सदस्य रहे राजेश वर्मा का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वर्मा 40 वर्ष के थे. मुंबई के उनके पूर्व साथी खिलाड़ी भाविन ठक्कर ने उनके निधन की पुष्टि की.
अपने करियर में सात ही प्रथम श्रेणी मैच खेल सके राजेश ने 2006-07 में मुंबई की रणजी ट्रॉफी चैम्पियन टीम के अहम सदस्य थे. उन्होंने 2002-03 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था और पंजाब के खिलाफ 2008 में ब्रेबोर्न स्टेडियम में आखिरी मैच खेला था. उन्होंने 7 मैचों में 23 विकेट लिए. 97 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. इसके अलावा उन्होंने 11 ‘लिस्ट ए’ मैच खेलकर 20 विकेट चटकाए थे.
इससे पहले, मुंबई के ही पूर्व खिलाड़ी और भारत के दिग्गज क्रिकेटर वीनू मांकड़ के बेटे राहुल मांकड़ का भी निधन हो गया था. वो 66 साल के थे. वीनू मांकड़ के बेटे राहुल मांकड़ ने लंदन में अंतिम सांस ली थी. राहुल ऑलराउंडर थे और उन्होंने 47 फर्स्ट क्ला मैच में 2111 रन बनाए थे. इसमें उनका बेस्ट स्कोर 162 था. उनके नाम पांच शतक और 12 अर्धशतक हैं. उनके भाई (अशोक और अतुल) भी क्रिकेटर ही थे. अशोक तो भारत की तरफ से भी खेले थे. जबकि अतुल घरेलू क्रिकेट ही खेल सके थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Ranji Trophy