रोहित, विराट, हनुमा… नौसिखिए रोमन ने भारत के लिए 46000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों का किया शिकार
नई दिल्ली. नाम- रोमन वॉकर, उम्र 21 साल. अभी फर्स्ट क्लास डेब्यू तक का मौका नहीं मिला लेकिन इस दाएं हाथ के मीडियम पेसर ने गुरुवार को यादगार प्रदर्शन किया और भारत के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. इन बल्लेबाजों में मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गज शामिल हैं जिनके पास काफी अनुभव है. भारतीय टीम ने लीस्टरशायर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में पहले दिन 60.2 ओवर में 8 विकेट खोकर 246 रन बनाए.
वेल्स के रेक्सहैम काउंटी में साल 2000 में 6 अगस्त को जन्मे रोमन वॉकर ने इस प्रैक्टिस मैच के पहले दिन 11 ओवर गेंदबाजी की और महज 24 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. खास बात है कि जिन भारतीय बल्लेबाजों ने रोमन वॉकर को शिकार बनाया, वे कुल मिलाकर अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 46 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं.
इसे भी देखें, किस्मत खराब हो तो ऐसे भी आउट हो सकते हैं, निकोल्स का यूं गिरा विकेट कि हर कोई हैरान- Video
बारिश के कारण काफी ओवर का नुकसान भी हुआ. स्टंप्स के समय विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत 70 रन बनाकर नाबाद थे जबकि मोहम्मद शमी 18 रन बनाकर क्रीज पर जमे थे. केएस भरत ने अभी तक 111 गेंद खेली हैं और 8 चौके, 1 छक्का लगाया है. वहीं, शमी ने 26 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्का लगाया है.
☝️ | Thakur (6) bowled Walker.
The @BCCI all-rounder shoulders arms to a straight one that goes on to crash into the stumps.
5⃣-fer for @RomanWalker17.
IND 148/7
#IndiaTourMatch | #LEIvIND pic.twitter.com/8i479wIaKb
— Leicestershire Foxes (@leicsccc) June 23, 2022
रोमन ने रोहित शर्मा (25) को आउट कर अपने विकेटों का खाता खोला. उन्होंने रोहित को शॉर्ट पिच गेंद पर एबिडिन के हाथों कैच कराया. रोहित ने 47 गेंदों पर 3 चौके लगाए. इसके बाद हनुमा विहारी (3) को सैम बेट्स ने लपका जिससे भारत का स्कोर 3 विकेट पर 54 रन हो गया.
☝️ | Kohli (33) lbw Walker.@RomanWalker17 strikes again! This time he hits the pads of Kohli, and after a long wait the umpire’s finger goes up.
Out or not out?
IND 138/6
#IndiaTourMatch | #LEIvIND pic.twitter.com/iE9DNCUwLO
— Leicestershire Foxes (@leicsccc) June 23, 2022
रोमन तब भी नहीं रुके और भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. उन्होंने रवींद्र जडेजा (13) को lbw आउट किया, जिन्होंने 13 गेंद खेलीं और 2 चौके लगाए. फिर विराट कोहली भी रोमन का ही शिकार बने. उन्हें भी lbw आउट कर अपने विकेटों की संख्या रोमन ने 4 पहुंचाई. विराट टीम के छठे विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे. उन्होंने 69 गेंदों का सामना किया और 4 चौके व 1 छक्का जड़ा.
रोमन ने फिर शार्दुल ठाकुर को बोल्ड कर अपना 5वां विकेट लिया. शार्दुल ने 4 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 6 रन बनाए. 7वें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे भरत हालांकि जमे रहे और उन्होंने टीम को पहले दिन 250 के करीब पहुंचाया. भरत ने उमेश यादव (23) के साथ 8वें विकेट के लिए 66 रन जोड़े. उमेश ने 32 गेंदों पर 4 चौकों की बदौलत 23 रन बनाए. लीस्टरशायर के लिए पहले दिन रोमन वॉकर ने 5 और विल डेविस ने 2 विकेट लिए. प्रसिद्ध कृष्णा को 1 विकेट मिला जबकि जसप्रीत बुमराह 9 ओवर में 34 रन देकर कोई सफलता हासिल नहीं कर पाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hanuma vihari, IND vs ENG, Indian cricket, Ravindra jadeja, Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 05:31 IST