108MP बैक, 2 सेल्फी कैमरा, 4700mAh बैटरी, 8GB रैम के साथ TECNO Phantom X लॉन्च, जानें कीमत
TECNO Phantom X के स्पेसिफिकेशंस
26 हजार रुपये की रेंज में कर्व्ड डिस्प्ले के साथ शायद ही कोई स्मार्टफोन आता है। TECNO Phantom X की सबसे बड़ी यूएसपी यही है। इसके कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले का स्क्रीन साइज 6.7 इंच है, जिसमें फुल एचडी प्लस रेजॉलूशन में कलर्स उभरते हैं। रिफ्रेश रेट 90Hz है। स्मार्टफोन के दोनों तरफ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इससे फोन गिरने पर सुरक्षित रह सकता है और जल्द स्क्रैच आने की गुंजाइश कम हो जाती है।
फोन में 50MP के मेन कैमरा को सपोर्ट करते हुए 13 और 8 मेगापिक्सल के दो और लेंस हैं। TECNO Phantom X का कैमरा 108MP के अल्ट्रा HD मोड में भी तस्वीरें ले सकता है। दावा है कि इससे फोटोज में अच्छी डिटेल मिलती है। फ्रंट साइड से भी फोन में दमदार कैमरा देने की कोशिश हुई है। डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप है, जो 48 और 8 मेगापिक्सल के साथ आता है। 105डिग्री वाइड लेंस वाले 48 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से यूजर्स को अल्ट्रा एचडी मोड मिलता है। यह शार्प सेल्फी लेने में काम आता है। फ्रंट कैमरे से 4K रेजॉलूशन में वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं।
TECNO Phantom X में 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। रैम को 5जीबी तक और बढ़ाया जा सकता है। इस तरह कुल 13जीबी की ताकत इस फोन को मिल जाती है। एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। यह डिवाइस मीडियाटेक के हीलियो G95 प्रोसेसर से लैस है। दावा है कि यह फोन गेमिंग से लेकर मल्टीटास्किंग तक बेहतरीन साथ निभाता है। फोन में 4700mAh की बैटरी है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की भी खूबी फोन में है।
TECNO Phantom X के इंडिया में प्राइस और उपलब्धता
Phantom X की इंडिया में कीमत 25,999 रुपये तय की गई है। इसकी सेल 4 मई से शुरू होगी। कंपनी इस फोन के साथ 2,999 रुपये कीमत वाला ब्लूटूथ स्पीकर मुफ्त दे रही है साथ में वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी ऑफर की जा रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।