5000mAh बैटरी, Snapdragon 480 5G चिप के साथ U-Magic 50 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत
U-Magic 50 5G price, availability
U-Magic 50 5G को कंपनी ने चीन में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1499 RMB (लगभग 17,500 रुपये) है। फोन की सेल चीन में 15 जून से शुरू होगी।
U-Magic 50 5G Specifications
U-Magic 50 5G में Snapdragon 480 5G SoC मिलता है और 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ में कंपनी ने 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है। इसके डिस्प्ले की बात करें तो यह एक 6.5 इंच ड्यूड्रॉप नॉच डिजाइन वाली स्क्रीन के साथ आता है जिसका रिफ्रेश 60Hz तक है। यह एक एलसीडी डिस्प्ले है और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसमें हाई स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है जो कि 89.3 प्रतिशत है।
फोन में डुअल स्टीरिओ स्पीकर्स सिस्टम है जो कि डिवाइस के टॉप और बॉटम में दिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि यह 86dB तक का लाउड ऑडियो दे सकता है। स्पीकर्स को Surround Sound 9.1 के साथ पेअऱ किया गया है जिससे कि साउंड एक्सपीरियंस और बेहतर हो जाता है।
फोन के कैमरा डिपार्टेमेंट की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसमें यूएसबी टाइप सी का सपोर्ट है और 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। फोन के डाइमेंशन 163.9 × 75.9 × 8.95 mm और वजन 196 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।