IND vs SA 2nd T20I Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट से जीता दूसरा टी20, भारत अब सीरीज में 0-2 से पिछड़ा
India vs South Africa 2nd T20I Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज का दूसरा टी20 मैच 4 विकेट से जीत लिया. कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने टॉस जीता और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 148 रन बनाए. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने 18.2 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मेहमान टीम ने इस तरह 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.
दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने कमाल का प्रदर्शन किया और 81 रन की पारी खेली. उन्होंने 46 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्के जड़े. उनके अलावा कप्तान तेंबा बावुमा ने 35 जबकि डेविड मिलर ने नाबाद 20 रन बनाए. भारत के लिए पेसर भुवनेश्वर कुमार ने महज 13 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल को 1-1 विकेट मिला.
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाने दिए. भारत के लिए सबसे ज्यादा 40 रन श्रेयस अय्यर ने बनाए. उन्होंने 35 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके और इतने ही छक्के जड़े. उनके अलावा ईशान किशन ने 21 गेंदों पर 34 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.
दिनेश कार्तिक 30 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिन्होंने 21 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के जड़े. उन्होंने ड्वेन प्रिटोरियस के अंतिम ओवर में लगातार 2 गेंदों पर छक्के लगाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए एनरिक नॉर्किया ने 2 विकेट लिए जबकि कागिसो रबाडा, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस और केशव महाराज को 1-1 विकेट मिला. ऋषभ पंत ने बतौर भारतीय कप्तान लगातार दूसरी बार टॉस गंवाया.
दक्षिण अफ्रीकी टीम में 2 बदलाव किए गए. कप्तान तेंबा बावुमा ने बताया कि क्विंटन डि कॉक के हाथ में चोट लगी है जबकि स्टब्स इस मैच में नहीं खेलेंगे. उनकी जगह रीजा हेनरिक क्लासेन और हेंड्रिक्स को मौका दिया गया है. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ.
भारतीय टीम को पहले टी20 मैच में 7 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. तब भारत ने 4 विकेट पर 211 रन बनाए लेकिन मेहमान टीम ने 3 विकेट खोकर 19.1 ओवर ही लक्ष्य हासिल कर लिया था. दक्षिण अफ्रीकी टीम 5 मैचों की मौजूदा सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाए हुए है.
भारत (प्लेइंग-XI): ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और आवेश खान
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग-XI): तेंबा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कागिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच कब खेला जाएगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (12 जून) को खेला जाएगा.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा. टॉस शाम 6:30 बजे होगा.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टेलिकास्ट होगा. फैंस Star Sports 1, Star Sports 3 पर सीधा प्रसारण देख सकते हैं.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar app पर देख सकते हैं. आप लाइव अपडेट्स के लिए News 18 Hindi पर क्लिक करिए.