IPL 2022: गुजरात टाइटंस और पंड्या 8 जीत के बाद भी खतरे से बाहर नहीं, प्लेऑफ अभी दूर
नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने बतौर कप्तान आईपीएल 2022 में शानदार छाप छोड़ी है. उनकी अगुवाई में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर काबिज है. टीम ने अब तक खेले 9 में से 8 मुकाबले जीते हैं. टीम का प्रदर्शन इसलिए भी सराहनीय है, क्योंकि उसे पहली बार टी20 लीग में खेलने का मौका मिला है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या 16 अंक गुजरात के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पर्याप्त हैं. अगर टी20 लीग के इतिहास को देखें तो ऐसा नहीं कहा जा सकता. शायद अभी टीम को कुछ और मैच जीतने होंगे. लीग में (IPL 2022) उतर रही सभी 10 टीमों को 14-14 मुकाबले खेलने हैं. टॉप-4 टीमें ही प्लेऑफ में जगह बना सकेंगी.
आईपीएल 2012 की बात करें तो टूर्नामेंट में कुल 9 टीमें उतरी थीं. दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे अधिक 11 लीग राउंड के मुकाबले जीते थे. वहीं केकेआर और मुंबई को 10-10 मैच में जीत मिली थी. सीएसके, आरसीबी और पंजाब तीनों ने 8-8 मैच में जीत हासिल की थी. ऐसे में अच्छे रनरेट के कारण सीएसके ने प्लेऑफ में जगह बनाई. वहीं पंजाब और आरसीबी की टीमें बाहर हो गई. हालांकि उस सीजन में सभी टीम को 16-16 लीग राउंड के मुकाबले खेलने को मिले थे.
9 मैच जीतकर भी टीम हुई बाहर
2013 के आईपीएल सीजन में भी 9 टीमों को मौका मिला था और सभी टीमों को 16-16 लीग मैच खेलने को मिले थे. सीएसके और मुंबई ने सबसे अधिक 11-11 मैच जीते. राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को 10-10 मैच में जीत मिली थी. आरसीबी की टीम 9 जीत के साथ 5वें नंबर पर रही और प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी. टीम ने 50 फीसदी से अधिक मैच जीते थे. अब ऐसे में मौजूदा सीजन में क्या समीकरण बनेगा, इसके लिए सभी टीम को बचे मैच पर नजर रखनी होगी.
GT vs RCB: राहुल तेवतिया ने कहा- हम आरसीबी के खिलाफ मैच को लंबा खींचना चाहते थे, क्योंकि…
हालांकि टी20 लीग के मौजूदा सीजन में हर टीम को 14-14 मैच खेलने हैं. ऐसे में गुजरात टाइटंस की टीम बेहद मजबूत स्थिति में है. यदि वह एक मैच और जीत लेती है तो प्लेऑफ के लिए डायरेक्ट क्वालिफाई कर लेगी. टीम ने शनिवार को टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत दर्ज की. टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से मात दी. राहुल तेवतिया ने एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द मैच बने.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL, IPL 2022, Rahul Tewatia
FIRST PUBLISHED : May 01, 2022, 06:30 IST