IPL 2022: पृथ्वी शॉ के कारण डेविड वॉर्नर के लिए आसान हो गई बल्लेबाजी, बताई- भारतीय बल्लेबाज की सबसे बड़ी खूबी
नई दिल्ली. आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स को डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने लगभग हर मुकाबले में शानदार शुरुआत दिलाई है. इसका सबूत है पिछले 4 मुकाबलों में इनके बीच पहले विकेट के लिए हुई साझेदारी. पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले की बात करें, तो वॉर्नर-शॉ की जोड़ी ने महज 6.3 ओवर में 83 रन जोड़ डाले थे. इससे पहले, आरसीबी के खिलाफ दिल्ली की इस दबंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 4.4 ओवर में 50 रन, केकेआर के खिलाफ 8.4 ओवर में 93 और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 7.3 ओवर में 67 रन. यानी पिछले चार मुकाबलों में इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 50 से अधिक रन की पार्टनरशिप की है. यही वजह है कि वॉर्नर अपने भारतीय जोड़ीदार शॉ के साथ पारी की शुरुआत करके काफी खुश हैं.
डेविड वॉर्नर ने कहा कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के उनके सलामी जोड़ीदार पृथ्वी शॉ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण उन्हें तेजी से दौड़कर ज्यादा रन बनाने की जरूरत नहीं पड़ रही है. वॉर्नर ने अपने नए जोड़ीदार के बारे में स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “मुझे यह बेहद पसंद (शॉ के साथ पारी का आगाज करना) आ रहा है. उनका हाथ काफी तेजी से चलता है और आंखों के साथ शानदार सामंजस्य है.”
मुझे दौड़कर रन लेने की जरूरत नहीं पड़ रही: वॉर्नर
वॉर्नर ने आगे कहा, “वह (शॉ) लगातार चौके- छक्के लगाते रहता है, जिससे तेजी से दौड़कर दो रन लेने की मेरी जरूरत कम हो गई है. यह अच्छा है कि मुझे दौड़कर ज्यादा रन नहीं बनाने पड़ रहे हैं. वह पहली गेंद से ही हमारे लिये लय बना देता है. आम तौर पर ऐसा कम ही होता है कि दोनों छोर से आक्रामक बल्लेबाजी हो. यह हमारे दिमाग में है कि हम सकारात्मक और अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलें.”
शॉ ने दिल्ली के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं
इस सीजन में अगर दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो पहले स्थान पर पृथ्वी शॉ हैं. उन्होंने 6 मैच में दो अर्धशतक की मदद से 217 रन बनाए हैं. शॉ के बल्ले से इस दौरान 29 चौके और 8 छक्के निकले हैं. दूसरे स्थान पर वॉर्नर हैं. उन्होंने 4 मैच में 63 की औसत से 191 रन बनाए हैं. वॉर्नर तीन मैच में पचास या उससे अधिक रन बना चुके हैं. इन्हीं दो बल्लेबाजों ने ही इस सीजन में दिल्ली के लिए फिफ्टी जड़ी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, David warner, Delhi Capitals, IPL 2022, Prithvi Shaw