IPL 2022 में गेंदबाजों का दबदबा, पिछले 5 सीजन के मुकाबले लिए सबसे ज्यादा विकेट
नई दिल्ली. टी20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है, मगर आईपीएल 2022 में इस बार गेंदबाजों का दबदबा नजर आ रहा है. शुरुआती 42 मुकाबलों में ये साफ नजर भी आया. जिसमें से 18 मैच या तो गेंदबाजों ने या फिर गेंदबाजी ऑलराउंडर्स ने अपने दम पर जिताए हैं. 42 में से 18 बार गेंदबाज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 5 सीजन में इस बार गेंदबाज ने सबसे ज्यादा बार इस अवॉर्ड को जीता. दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव सबसे ज्यादा 4 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
कुलदीप इस सीजन में सबसे ज्यादा बार इस अवॉर्ड को जीतने वाले खिलाड़ी है. 42 मैचों तक इस सीजन में कुल 519 विकेट गिरे, जो पिछले सीजन की तुलना में 26 विकेट अधिक है. 5 सीजन में ऐसा दूसरी बार ही हुआ है, जब शुरुआती 42 मुकाबले में 500 से अधिक विकेट गिरे.
17 बार गेंदबाज ले चुके हैं 4 या उससे अधिक विकेट
इस सीजन में गेंदबाजों के दबदबे की बात की जाए तो आईपीएल 2022 में अभी तक 17 बार गेंदबाज 4 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. जो 5 सीजन में एक रिकॉर्ड है. पिछले सीजन 13 बार, 2020 में 8 बार, 2019 में 10 बार और 2018 में 9 बार गेंदबाजों ने 4 या उससे अधिक विकेट लिए थे. चहल और उमरान एक- एक बार 5 विकेट के कलब में शामिल हो चुके हैं.
संजय उवाच: रवींद्र जडेजा ने छोड़ी कप्तानी या धोनी का कद पड़ गया भारी?
सूर्यकुमार और चहल के बीच दिखी दिलचस्प जंग, ‘जाल’ में फंसने के बाद सूर्या ने लगाया गले
कोहराम मचा रहे हैं उमरान मलिक
आईपीएल के इस सीजन की बात करें तो कुल 16 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस टॉप पर है. गुजरात के बाद 12 अंकों के साथ राजस्थान रॉयल्स दूसरे नंबर और लखनऊ 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. लीग में खराब शुरुआत के बाद जोरदार वापसी करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. हैदराबाद के उमरान मलिक आईपीएल के इस सीजन में अपनी तेज रफ्तार गेंद से कोहराम मचा रहे हैं. टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने 5 विकेट लिए थे. जबकि पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट लिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IPL, IPL 2022, Umran Malik
FIRST PUBLISHED : May 01, 2022, 12:16 IST