IPL 2022: वीरेंद्र सहवाग का कटाक्ष- ‘ऋषभ पंत अगर एमएस धोनी के फैन हैं तो माही से सीखना चाहिए’
नई दिल्ली. आईपीएल 2022 में 22 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हार झेलनी पड़ी. यह मैच नो बॉल विवाद के चलते सुर्खियों में रहा. जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे पर एक मैच बैन लगा. ऋषभ पंत भी आगबबूला हुए. उन्होंने खिलाड़ियों को वापस डग आउट में बुलाने का संकेत किया. पंत का यह रवैया पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को नागवार गुजरा. उन्होंने अब पंत पर कटाक्ष किया है. रॉयल्स के खिलाफ मिली करीबी हार के बाद दिल्ली की टीम पॉइंट टेबल में और नीचे खिसक गई.
मौजूदा समय में अंकतालिका पर नजर डाली जाए तो, दिल्ली की टीम 6 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है. ऋषभ पंत की टीम ने आईपीएल 2022 में अब तक सात मैच खेले हैं, जिनमें तीन जीते और चार हारे हैं. कप्तान पंत को बल्ले से कुछ और जिम्मेदारी निभाने की जरूरत है. एमएस धोनी का फैन यह बाएं हाथ का बल्लेबाज 15वें सत्र में अभी तक नाकाम रहा है. पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि पंत को धोनी रूपी किताब से कुछ सीखना चाहिए.
धोनी से सीखें पंत
वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए अहम होंगे. सलामी बल्लेबाज भले ही फायर करें फिर भी पंत को बीच में रन बनाना जरूरी है. अगर वह एमएस धोनी के प्रशंसक हैं, तो पंत को उनसे सीखना चाहिए. सहवाग ने आगे कहा कि ऋषभ के पास आखिरी ओवर में 20-25 रन बनाने की क्षमता है. लेकिन इसके लिए उन्हें अंतिम ओवर तक क्रीज पर रहना होगा.
यह भी पढ़ें
IPL 2022: उमरान मलिक ने बांधा रफ्तार का समां, इस स्पीड से उड़ाए बल्लेबाजों के स्टंप
राशिद खान ने असंभव को संभव कर डाला, 22 रन देख तेवतिया से बोले-घबराना नहीं है
माही ने दिखाया था फिनिशिंग टच
हाल ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में 40 वर्षीय एमएस धोनी ने फिनिशिंग टच दिखाया था. आखिरी ओवर में चेन्नई को मैच जीतने के लिए 17 रनों की दरकार थी. जबकि अंतिम ओवर की पहली गेंद पर सीएसके का विकेट गिर गया था. इसके बाद ड्वेन ब्रावो ने एक रन लेकर धोनी को स्ट्राइक दी. माही ने सीएसके की पारी का आखिरी ओवर फेंक रहे जयदेव उनादकट की शेष चार गेंदों पर 16 रन बनाकर मुंबई के जबड़े से जीत खींच ली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IPL, IPL 2022, Ms dhoni, Rishabh Pant, Virender sehwag