IPL 2022: सीएसके की और बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ऑलराउंडर मोईन अली चोटिल
नई दिल्ली. आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की मु्श्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब टीम का एक और अहम खिलाड़ी चोटिल हो गया है. सीएसके की टीम अपने प्रमुख गेंदबाज दीपक चाहर और एडम मिल्ने को पहले ही खो चुकी है. ये दोनों फास्ट बॉलर अलग-अलग चोटों को चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वहीं अब टीम के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली भी चोटिल हो गए हैं. उनके टखने में चोट लगी है. ऐसा कहा जा रहा है कि मोईन भी इस चोट की वजह से कुछ मैच मिस कर सकते हैं. वह 23 अप्रैल को चोटिल हो गए थे.
मोईन अली के चोटिल होने का मतलब न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सैंटनर सीएसके के लिए अगले कुछ मैचों में खेलते नजर आएंगे. वह मोईन की जगह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं. 21 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में इस स्टार ऑलराउंडर को टीम में शामिल नहीं किया गया था. उनकी जगह मिचेल सैंटनर को मौका मिला था. तब सैंटनर ने नंबर तीन पर बल्लेबाज की थी. वहीं आज पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में फिर सैंटनर खेल रहे हैं.
मोईन अली के टखने में चोट
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएसके मोईन अली के स्कैन रिजल्ट का इंतजार कर रहा है. 23 अप्रैल को प्रशिक्षण सत्र के दौरान मोईन के टखने में चोट लग गई थी. अगर उनकी चोट गंभीर हुई तो वह अगले कुछ मुकाबले खेलने से चूक सकते हैं. लेकिन यह सब उनके स्कैन के रिजल्ट पर निर्भर करेगा. उनकी चोट को देखते हुए आज उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में मौका नहीं दिया गया है.
यह भी पढ़ें
संघर्ष कर रहे हैं मोईन
आईपीएल 2022 मोईन अली के लिए बहुत अच्छा साबित नहीं हुआ है. शुरुआत में वीजा कारणों के चलते वह देरी से भारत आए। जिसके चलते पहला मैच नहीं खेल सके. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में मोईन अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उन्होंने इस सत्र में 5 मैच खेले है जिनमें सिर्फ 87 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में भी वह बेरंग नजर आए हैं। टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक 8 ओवर की गेंदबाजी की है इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chennai super kings, IPL, IPL 2022, Moeen ali