IPL 2022 GT v RCB Live Score: गुजरात टाइटंस की नजर प्लेऑफ में जगह पक्की करने पर
नई दिल्ली. आईपीएल 2022 का 43वां मैच शनिवार को गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. गुजरात 14 अंकों के साथ टेबल टॉपर है, जबकि आरसीबी 10 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है. प्लेऑफ की उम्मीदों को बचाए रखने के लिए आरसीबी के लिए जीत काफी जरूरी है और वो भी बड़े अंतर से. दरअसल आरसीबी का रन रेट -0.572 है और उससे ऊपर की बाकी टीमों का रन रेट उससे काफी बेहतर है. ऐसे में प्लेऑफ के लिए रन रेट पर आरसीबी का पेंच फंस सकता है.
वहीं गुजरात की आरसीबी पर जीत के साथ ही प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी. आज के मुकाबले पर हर किसी की नजर विराट कोहली पर होगी, जो लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. कोहली इस सीजन में 9 मैचों में महज 128 रन ही बना सके और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 48 रन का रहा.
गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल-2022 का 43वां मुकाबला कब खेला जाएगा?
गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल के मौजूदा सीजन का 43 वां मैच शनिवार (30 अप्रैल) को खेला जाएगा.
गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.
गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस 3:00 बजे होगा.
गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले का लाइव प्रसारण कहां देखें?
गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकते हैं. इसके साथ लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.