IPL 2022, GT vs RCB: प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी हार्दिक पंड्या एंड कंपनी
मुंबई. आईपीएल 2022 के 43वें मैच में शनिवार को गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आमने सामने होगी. आईपीएल के इस सीजन में डेब्यू करने वाली गुजरात पॉइंट टेबल में टॉप पर है, जबकि आरसीबी पॉइंट टेबल में 5वे नंबर है. इस मुकाबले में एक बार फिर हर किसी की नजर विराट कोहली पर होगी, जो लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. कोहली इस सीजन में 9 मैचों में महज 128 रन ही बना सके और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 48 रन का रहा.
पिछले मैच में वे ओपनिंग करने उतरे थे, मगर 9 रन ही बना सके. इससे पहले 2 मैचों में वह गोल्डन डक आउट हो गए थे. जीत के रथ पर सवार गुजरात टाइटंस के पास मैच विजेताओं की पूरी फौज है और संकट के समय हर बार एक नया खिलाड़ी संकटमोचक बनकर उभर रहा है. गुजरात ने 8 में से 7 मैच जीते हैं और उसका पलड़ा भारी लग रहा है. आरसीबी पर जीत दर्ज करते ही प्लेऑफ में उसका स्थान लगभग पक्का हो जाएगा.
टॉप ऑर्डर और लोअर ऑर्डर दोनों ही फॉर्म में
पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के लिये 196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की स्थिति खराब थी, मगर लेग स्पिनर राशिद खान ने बल्ले के जौहर दिखाकर टीम को शानदार जीत दिलाई. आखिरी ओवर में राहुल तेवतिया और राशिद ने चार छक्के लगाकर असंभव सी नजर आने वाले लक्ष्य को संभव कर दिखाया. गुजरात का टॉप ऑर्डर और लोअर ऑर्डर दोनों ही फॉर्म में हैं. कप्तान हार्दिक पंड्या अभी तक 7 मैचों में 305 रन बना चुके हैं और वो सबसे सफल कप्तान साबित हो रहे हैं. पंड्या के अलावा शुभमन गिल, डेविड मिलर और ऋधिमान साहा ने भी रन बनाये हैं.
4 मैच में 3 बार बदला टॉप ऑर्डर, फिर भी KKR ने झेली हार, अब बड़ा खिलाड़ी बोला- बदलाव करना सही नहीं
एक टीम के रूप में नहीं चल पाई आरसीबी
आरसीबी की बल्लेबाजी में भी गहराई की कमी नहीं है, मगर आरसीबी एक टीम के रूप में नहीं चल पाई. कोहली खराब फॉर्म में है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल भी अभी तक 6 मैचों में 124 रन ही बना सके. कप्तान फाफ डु प्लेसी, दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद का बल्ला ही सिर्फ चल रहा है, जिससे उन पर दबाव बनता जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gujarat Titans, IPL, IPL 2022, Royal Challengers Bangalore
FIRST PUBLISHED : April 29, 2022, 16:40 IST