IPL 2022 Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद की जीत का सिलसिला टूटा, टॉप पर गुजरात बरकरार
नई दिल्ली. तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) के दिए पांच झटकों से विचलित हुए बिना राशिद खान ने आखिरी ओवर में तीन जबर्दस्त छक्के जड़कर गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई. गुजरात ने इंडियन प्रीमियर लीग के बेहद रोमांचक मैच में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद पर पांच विकेट से हराया. जीत के लिये 196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में गुजरात को 22 रन की जरूरत थी. राशिद-राहुल तेवतिया की जोड़ी ने असंभव को संभव कर डाला. इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस आठ में से सात मैच जीतकर 14 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है. सनराइजर्स का लगातार पांच मैच की जीत का सिलसिला भी टूट गया जो आठ मैचों में 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gujarat Titans, IPL 2022, IPL Point Table, Rashid khan, Sunrisers Hyderabad, Umran Malik