IPL 2022 Qualifier 1, GT vs RR Dream 11: आईपीएल 2022 का पहला क्वालिफायर आज, इन 11 खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव
नई दिल्ली.आईपीएल 2022 का पहला क्वालिफायर गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. आईपीएल के इस सीजन में डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस ने पॉइंट टेबल में टॉप पर रहते हुए नॉकआउट के लिए क्वालिफाई किया, जबकि राजस्थान दूसरे नंबर पर रही. हार्दिक पंड्या आईपीएल में पहली बार किसी टीम की अगुआई कर रहे हैं और उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन करते हुए टाइंटस को यहां तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
पंड्या ने अपने खिलाड़ियों का भी अच्छा इस्तेमाल किया, फिर चाहे डेथ ओवरों में राशिद खान की चतुराई भरी गेंदबाजी हो या इस स्टार की डेविड मिलर और राहुल तेवतिया की आक्रामक जोड़ी के साथ तूफानी बल्लेबाजी. वहीं संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स में मौजूदा सत्र में ऑरेंज और पर्पल कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे जोस बटलर और युजवेंद्र चहल शामिल हैं. इसके अलावा टीम के पास आर अश्विन का अनुभव है, जिन्होंने सत्र के दूसरे हाफ में अपनी विविधता से प्रभावित किया है और अपनी बल्लेबाजी से भी बड़ा अंतर पैदा किया.
IPL 2022 Qualifier 1, GT vs RR Dream 11
कप्तान: हार्दिक पंड्या
उपकप्तान: जोस बटलर
विकेटकीपर: जोस बटलर
बल्लेबाज: डेविड मिलर, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋद्धिमान साहा और संजू सैमसन
ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या, आर अश्विन
गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, रहमानुल्ला गुरबाज, ऋद्धिमान साहा, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नालकंडे, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, वरुण आरोन और यश दयाल.
IPL फाइनल में रोहित शर्मा की तूफानी पारी, चेन्नई को हराकर मुंबई इंडियंस टीम बनी थी चैंपियन
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेद मैकॉय, अनुनय सिंह, कुलदीप सेन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गढ़वाल, जेम्स नीशाम, नाथन कूल्टर-नाइल, रेसी वान डेर डुसेन, डेरिल मिशेल और कॉर्बिन बॉश.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dream 11, Gujarat Titans, IPL, IPL 2022, Rajasthan Royals
FIRST PUBLISHED : May 24, 2022, 08:06 IST