IPL 2022, SRH vs RCB Preview: हैदराबाद के सामने दिनेश कार्तिक और डु प्लेसी को रोकने की चुनौती, RCB की नजर पहले पायदान पर
मुंबई. आईपीएल 2022 के 36वें मुकाबले में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने सामने होगी. केन विलियमसन की अगुआई वाली हैदराबाद ने टूर्नामेंट में खराब शुरुआत के बाद जबरदस्त वापसी की और लगातार चार मैच जीते. अब उसका सामना पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद आरसीबी टीम से है. हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक के सामने दिनेश कार्तिक और फाफ डुप्लेसी जैसे दिग्गजों को रोकने की चुनौती होगी.
उमरान की गेंदबाजी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चर्चा में रही. उनकी रफ्तार ने श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों को भी परेशान किया. 22 साल के उमरान ने अनुभवी भुवनेश्वर कुमार के साथ शानदार जोड़ी बनाई. दोनों ने मिलकर पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 7 विकेट लेकर मैच का पासा ही पलट दिया.
हैदराबाद के पास यॉर्कर-विशेषज्ञ टी नटराजन और साउथ अफ्रीका के मार्को यानसेन जैसे गेंदबाज भी है.
कार्तिक के दम पर आरसीबी को मिली कई जीत
वहीं आरसीबी के कप्तान डु प्लेसी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लड़खड़ाते टॉप ऑर्डर को संभालते हुए दमदार पारी खेली. वो महज 4 रन से शतक लगाने से चूक गए थे. हालांकि उनकी पारी से आरसीबी 18 रन की शानदार जीत दर्ज करने में सफल रही.
IPL 2022: गुजरात टाइटंस की नजर जीत की हैट्रिक पर, क्या कोलकाता नाइट राइडर्स रोक पाएगी विजय रथ?
IPL 2022: ‘कभी सोचा नहीं था क्रिकेट खेलूंगा, लेकिन एक घटना’…धोनी के ट्रंप कार्ड का बड़ा खुलासा
आरसीबी के दिनेश कार्तिक भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. कार्तिक के दम पर ही आरसीबी पॉइंट टेबल में टॉप 4 में हैं. उन्होंने 7 पारियों में 32,14, 44, 7, 34, 66 और 13 रन बनाये है और इस दौरान वो केवल एक बार ही आउट हुए हैं. ग्लेन मैक्सवेल भी लगातार अच्छी पारियां खेल रहे हैं. हर किसी की नजर विराट कोहली पर भी होगी, जो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. हैदराबाद की टीम इस मैच में जीत के साथ पॉइंट टेबल में टॉप 4 में पहुंच जाएगी, वही आरसीबी के बार टॉप पर आने का मौका होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IPL, IPL 2022, Royal Challengers Bangalore, Sunrisers Hyderabad