हाइलाइट्स
IPL 2023: CSK ने अपने घर में LSG को हराया
महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके के खिलाड़ियों को दी चेतावनी
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 में सोमवार को चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स जीत के करीब पहुंचकर चूक गई. केएल राहुल की टीम 205 रन बना सकी और 12 रन से मैच हार गई. इस जीत के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम से नाराज नजर आए और उन्होंने मैच के बाद खिलाड़ियों को वॉर्निंग भी दी. धोनी ने खिलाड़ियों की गलती से परेशान हो गए और कप्तानी छोड़ने तक की बात कह डाली.
महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के बाद कहा, “तेज गेंदबाजी में हमें और सुधार करने की जरूरत है. हमें कंडीशंस के हिसाब से गेंदबाजी करनी होगी. एहम ये है कि विपक्षी गेंदबाज क्या कर रहे हैं, उस पर नजर रखी जाए. एक बात और है गेंदबाजों को नो बॉल और वाइड से बचना होगा या उन्हें नए कप्तान की कप्तानी में खेलना होगा. ये मेरी दूसरी चेतावनी है और फिर मैं रवाना हो जाऊंगा.”
‘पिच को लेकर संदेह था’
धोनी ने इस दौरान ये भी कहा था कि ये शानदार हाई स्कोरिंग मैच था. हम सभी सोच रहे थे कि विकेट कैसा होगा. हमें विकेट को लेकर संदेह था. मैंने सोचा था कि विकेट धीमा होगा. लेकिन, ये ऐसा विकेट था, जिसपर आप रन बना सके थे. हमें ये देखना होगा कि आगे होने वाले घरेलू मुकाबलों में विकेट कैसा बर्ताव करता है. उम्मीद है कि आगे भी हम इस पर रन बनाएंगे.
सीएसके के गेंदबाजों ने 13 वाइड और 3 बॉल फेंकी
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कुल 13 वाइड फेंकी और 3 नो बॉल फेंकी. चेन्नई ने कुल 18 रन अतिरिक्त के तौर पर दिए. इसमें 2 लेग बाय के भी रन हैं. गेंदबाजों के लगातार वाइड फेंकने से सीएसके का ओवर रेट भी धीमा था. दीपक चाहर ने सबसे अधिक 5, तुषार देशपांडे ने 4 और राजवधर्न हैंगरगेकर ने 3 वाइड फेंकी. वहीं, तीनों नो बॉल भी तुषार ने ही फेंकी. पहले मैच में भी चेन्नई के गेंदबाजों ने 2 नो बॉल फेंकी थी और ये टीम पर भारी पड़ गई थी. क्योंकि इन 2 गेंदों पर 14 रन आए थे.
Dhoni ने Gambhir की टीम को पीटा, बल्ले और गेंद दोनों से धांसू प्रदर्शन, LSG पर जीत से CSK का खुला खा
धोनी ने अपने गेंदबाजों को साफ कर दिया है कि अगर नो बॉल और वाइड पर लगाम नहीं लगाई तो वो कप्तानी छोड़ देंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chennai super kings, IPL 2023, Lucknow Super Giants, Ms dhoni
FIRST PUBLISHED : April 04, 2023, 06:31 IST