अम्मी के पैर दबाते-दबाते मिली खुशखबरी, ससुर-साले दोनों पाकिस्तान के लिए खेले, पर एक गलती से झेल रहा वनवास!

Photo of author


हाइलाइट्स

एक धाकड़ बैटर गलती के कारण पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहा
डेब्यू टेस्ट पारी में ठोका था शतक, तीसरे वनडे में भी सेंचुरी जड़ी थी

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट में इस समय भूचाल आया हुआ है. फॉर्म और फिटनेस की वजह से पाकिस्तान टीम से 4 साल से बाहर चल रहे उमर अकमल ने एक पॉडकास्ट में अपने साथ नाइंसाफी को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उमर अकमल पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फिक्सिंग से जुड़ी जानकारी छुपाने पर बैन लगाया था. हालांकि, जुर्माना चुकाने के बाद ये बैन की मियाद कम हो गई थी. लेकिन, 4 साल हो गए और उमर की पाकिस्तान टीम में वापसी नहीं हो पाई है. पाकिस्तान क्रिकेट में कई धाकड़ बल्लेबाज आए हैं. लेकिन, असल मायनों में पाकिस्तान के पहले 360 डिग्री बल्लेबाज उमर अकमल ही थे.

32 साल के उमर अकमल ने पाकिस्तान के लिए अब तक 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी20 खेले हैं. उन्होंने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 डेब्यू किया था. उमर ने हाल ही में नादिर अली के पॉडकास्ट में अपने डेब्यू को लेकर दिलचस्प किस्सा सुनाया था. उमर ने जब डेब्यू किया था, तब पाकिस्तान टीम के उपकप्तान उनके बड़े भाई कामरान अकमल थे. ऐसे में तब उनपर भाई की वजह से टीम में मौका मिलने के आरोप भी लगे थे. हालांकि, उमर ने पॉडकास्ट में अपने सेलेक्शन और भाई से रिश्तों को लेकर भी बात की है.

मां के पैर दबा रहा था तब सेलेक्शन की जानकारी मिली थी: उमर
उमर अकमल ने पॉडकास्ट में बताया, “मैं इंटरनेशनल डेब्यू से पहले, पाकिस्तान-ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गया था. वहां मैंने अच्छी बैटिंग की थी और शतक ठोका था. मैं वापस लौटने के बाद एक दिन अपनी अम्मी के पैर दबा रहा था. तभी मेरे पास पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से एक शख्स मकसूद भाई का फोन आया था. जो टीम का लॉजिस्टिक देखते थे. मैं उन्हें पहचान ही नहीं पाया था. उन्होंने मुझसे कहा कि आपको कल श्रीलंका की फ्लाइट पकड़नी है. उन्होंने ही मुझे बताया कि मेरा पाकिस्तान टीम में सेलेक्शन हो गया है. उस वक्त मेरी आंखों से आंसू बहने लगे थे. हालांकि, पहले वनडे में तो मैं बड़ी पारी नहीं खेल पाया. लेकिन, दूसरे में अर्धशतक और तीसरे में मैंने शतक ठोक डाला था.”

उमर ने अब्दुल कादिर की बेटी से शादी की
कम ही लोगों को शायद ये बात पता है कि उमर अकमल ने पाकिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर अब्दुल कादिर की बेटी से शादी की है. वहीं, उनकी पत्नी के भाई उस्मान कादिर भी पाकिस्तान की तरफ से खेल चुके हैं. उस्मान ने पाकिस्तान के लिए 1 वनडे और 23 टी20 खेले हैं.

IPL 2023: धोनी, विराट और रोहित को आधी रात को लगा बड़ा झटका, सचिन भी नहीं बचे, फैंस हुए परेशान

एक वायरल वीडियो और धोनी को मिला घातक खिलाड़ी, पियानो बजाने के साथ गाता है गाना, IPL में बना अबूझ पहेली

उमर पर 3 साल का बैन लगा था
उमर अकमल पाकिस्तान के लिए पिछली बार अक्टूबर, 2019 में खेला गया था. इसके बाद से ही वो टीम से बाहर चल रहे हैं. उनपर पीसीबी ने पाकिस्तान सुपर लीग से पहले करप्शन की पेशकश की जानकारी छुपाने पर 3 साल का बैन लगाया था. हालांकि, अपील के बाद बैन की मियाद घटाकर 18 महीने कर दी थी. इसके बाद उन्होंने जुर्माना भी भरा था. हालांकि, इसके बावजूद उनकी टीम में वापसी नहीं हो पाई है. वो हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएडर्स की तरफ से खेलते नजर आए थे.

Tags: Babar Azam, Kamran akmal, Pakistan, Umar Akmal



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: