हाइलाइट्स
अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू साधारण रहा.
कोलकाता के खिलाफ अर्जुन ने किया था अपना डेब्यू
नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस की टीम के लिए अर्जुन तेंदुलकर ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में डेब्यू किया. पहले मुकाबले में उनको कोई विकेट नहीं मिला लेकिन प्रदर्शन अच्छा रहने की वजह से उनको लगातार दूसरे मैच में भी खेलने का मौका दिया गया. कप्तान रोहित शर्मा ने उनपर अपना भरोसा दिखाया और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाजी की शुरुआत करने का मौका दिया.
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को इंडियन प्रीमियर लीग में करियर का आगाज करने का मौका कब मिलेगा हर किसी की नजर इसी पर थी. पिछले मुकाबले में उनको कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला. बतौर बॉलिंग ऑलराउंडर उनको टीम में जगह दी गई है. पहले मैच में गेंदबाजी में उन्होंने हाथ दिखाए लेकिन बल्लेबाजी करने की जरूरत नहीं पड़ी.
मुंबई के लिए अर्जुन को मिली जिम्मेदारी
मुंबई इंडियंस के लिए लगातार दूसरे मैच में अर्जुन तेंदुलकर को गेंदबाजी की शुरुआत करने का मौका मिला. पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उनको यह जिम्मेदारी दी गई थी. अब रोहित शर्मा ने भी अर्जुन के नई गेंद थमाई और पहला ओवर करने का मौका दिया. कोलकाता के खिलाफ 2 ओवर में उन्होंने 17 रन दिए थे जबकि हैदराबाद के खिलाफ पहले ओवर में 5 और दूसरे में 9 रन दिए.
अर्जुन तेंदुलकर का टी20 करियर
अब तक अर्जुन तेंदुलकर ने कुल 10 टी20 मुकाबले खेले हैं. इसमें उनको नाम 12 विकेट दर्ज हैं. 10 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. आईपीएल के 2 मुकाबलों में चार ओवर की गेंदबाजी में 30 रन खर्च किए हैं. अब तक उनको अपने पहले विकेट का इंतजार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arjun tendulkar, IPL 2023, Mumbai indians, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : April 18, 2023, 22:24 IST