अर्जुन तेंदुलकर ने किया डेब्यू, पहले दिन रहे नाबाद, जानें क्यों हो रही सचिन से तुलना

Photo of author


नई दिल्ली. अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने फर्स्ट क्लास डेब्यू कर लिया है. उन्होंने गोवा से खेलते हुए यह कारनामा किया. पिछले दिनों उन्होंने मुंबई की ओर से ना खेलकर गाेवा से खेलने का फैसला किया था. टीम पहला मुकाबला राजस्थान से (Goa vs Rajasthan) खेल रही है. पहले दिन का खेल खत्म होने पर गोवा ने 5 विकेट पर 210 रन बना लिए हैं. सुयश प्रभुदेसाई 81 और अर्जुन 4 रन बनाकर नाबाद रहे. इस पारी के बाद अब अर्जुन की तुलना पिता सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से की जा रही है. आइए आपको बताते आखिर इसके पीछे क्या कारण है.

23 साल के अर्जुन तेंदुलकर फर्स्ट क्लास डेब्यू से पहले आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि उन्होंने टी20 लीग में अब तक कोई मुकाबला नहीं खेला है. सचिन की बात करें, तो उन्होंने दिसंबर 1988 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. बॉम्बे से खेलते हुए सचिन ने गुजरात के खिलाफ शतक जड़ा था. उन्होंने सिर्फ 15 साल की उम्र में यह कारनामा किया था और वे रणजी के डेब्यू मैच में ऐसा करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे. उन्होंने 129 गेंद पर शतक जड़ा था. 12 चौके लगाए थे. वे 100 रन बनाकर नाबाद रहे थे.

मैच रहा था ड्रॉ
मैच की दूसरी पारी में सचिन को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था और यह मुकाबला ड्रॉ रहा था. तब मैच 3 दिन के होते थे. अब रणजी के लीग राउंड के मुकाबले 4 दिन के होते हैं. गुजरात की टीम पहली पारी में सिर्फ 140 रन ही बना सकी थी. जवाब में बॉम्बे ने 394 रन बनाए थे. गुजरात ने दूसरी पारी में 306 रन बनाए थे. बॉम्बे को 53 रन का लक्ष्य मिला था. लेकिन खेल खत्म होने पर टीम दूसरी पारी में 7 ओवर में 2 विकेट पर 43 रन ही बना सकी और मैच ड्रॉ हो गया.

Ind vs Ban Day 1 Test Live Score: केएल राहुल की कप्तानी का होगा इम्तिहान, बांग्लादेश से मुकाबला कुछ ही देर में

अब अर्जुन तेंदुलकर पिता सचिन की तरह पहले मैच में बड़ा कारनामा चाहेंगे. वे अभी 4 रन बनाकर नाबाद हैं. वे बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. बतौर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वे राजस्थान के बल्लेबाजों की परीक्षा भी लेंगे. वहीं वे गोवा को जीत के साथ शुरुआत दिलाना चाहेंगे.

Tags: Arjun tendulkar, Goa, Ranji Trophy, Sachin tendulkar



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: