हाइलाइट्स
आरसीबी ने दिल्ली के खिलाफ दर्ज की शानदार जीत.
विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में लगाए 3 अर्धशतक.
नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की प्रतिभा से हर कोई वाकिफ है. पिछले तीन साल इस खिलाड़ी के लिए बेहद खराब रहे, कारण था एक शतक. हर साल शतकों की झड़ी लगाने वाले विराट कोहली के बैट से 3 साल तक कोई शतक नहीं निकला था. लेकिन अब एक बार फिर उन्होंने पुरानी लय हासिल कर ली है और एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं. रन मशीन ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.
विराट कोहली अपनी टीम के लिए पूरा जोर लगा देते हैं फिर चाहे आईपीएल में आरसीबी हो या फिर नेशनल ड्यूटी में टीम इंडिया. आईपीएल 2023 में भी विराट आरसीबी के लिए शानदार बैटिंग कर रहे हैं. अभी तक कोहली ने 4 मुकाबलों में 3 मैच में फिफ्टी लगाई है. शनिवार को अर्धशतक लगाते ही कोहली ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपनी 25 फिफ्टी पूरी कर ली हैं. इस मामले कोहली ने एलेक्स हेल्स को पीछे कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. वह किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. एलेक्स हेल्स ने ट्रेंट ब्रिज में 24 अर्धशतक जड़े थे.
चिन्नास्वामी विराट के लिए बेहद खास
विराट कोहली के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेहद खास है. आईपीएल की बात करें तो कोहली के नाम इस मैदान पर 19 अर्धशतक और 3 शतक दर्ज हैं. वहीं, टीम इंडिया के लिए खेलते हुए कोहली ने 1 बार 50 का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा 2011 चैंपियंस लीग टी20 के दौरान कोहली ने यहां 2 बार पचासा लगाया है. अब देखना दिलचस्प होगा इस शानदार फॉर्म के चलते कोहली आईपीएल 2023 में अपनी टीम को कहां तक ले जाने में कामयाब होते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alex hales, IPL 2023, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : April 16, 2023, 17:26 IST