हाइलाइट्स
जब बाबर आजम पर भड़क गए थे शोएब अख्तर
बाबर को कोच में ने दी थी मैदान से बाहर आने की सलाह
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को कई बार क्रिक्रेट टीम में रहते हुए हार मिली है. नतीजा यह होता है की उन्हें भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है. यहां तक कि उनके देश के क्रिकेटर ही बाबर की आलोचना करते हैं. आज हम आपको एक किस्सा सुनाएंगे जब बाबर आजम ने शोएब अख्तर की बात नहीं मानी थी और अख्तर उनपर गुस्सा हो गए थे. अख़्तर ने खुद इस घटना का खुलासा किया था.
अख्तर नेसु पाकिस्तान के एक टीवी चैनल सुनो न्यूज पर बातचीत में कहा, ” एक बार मैंने बाबर आजम को नेट्स में बैटिंग करने के लिए कहा और मैंने उनसे यह भी कहा कि तुम स्ट्रेट ड्राइव मत लगाना. लेकिन उससे नहीं हुआ. वह एक नैचुरल बैटर है. वो ज्यादातर उसी शॉट्स पर निर्भर करते है. मेरी भी गेंद पर ऐसा ही हुआ उसे मना करने के बावजूद उसने स्ट्रेट ड्राइव लगा दी.”
डेविड वॉर्नर की कप्तानी पारी, दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार 5 हार के बाद चखा जीत का स्वाद
कोच ने दी बाबर को दूर रहने की सलाह
शोएब अख्तर ने आगे कहा कि जब उसने स्ट्रेट ड्राइव लगाई तो मैंने यही कहा कि इसे छोडूंगा नहीं. उस समय मुदस्सर भाई ( पाकिस्तानी कोच) उनके साथ थे. उन्होंने बाबर को डराते हुए कहा था कि तू बाहर चला जा वरना ये बॉल से मार देगा.
विराट कोहली ने हासिल की खास उपलब्धि, IPL में 600 चौके लगाने वाले बने दूसरे भारतीय खिलाड़ी
बता दें कि बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए खेलते हुए कई उपलब्धियां हासिल की है. उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए है. हाल में उन्होंने पाकिस्तान के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहतरीन शतक जड़ा. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान की टीम पिछले वर्ष एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Pakistani cricketer, Shoaib Akhtar
FIRST PUBLISHED : April 21, 2023, 08:30 IST