Contents
show
03

अब्दुल रज्जाक ने बताया, ‘टीम इंडिया के ओपनर वीरेंद्र सहवाग काफी खतरनाक प्लेयर थे, उनके बाद सचिन तेंदुलकर भी थे. पाकिस्तानी टीम को इन सहवाग-सचिन की जोड़ी के खिलाफ गेंदबाजी के लिए प्लानिंग करनी पड़ती थी. हमारा प्लान रहता था कि अगर हमने इन दोनों बैटर्स को आउट कर दिया तो मैच जीत जाएंगे.'(AFP)
Please follow and like us: