नई दिल्ली. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और विश्व कप विजेता इरफान पठान पिछले काफी वक्त से सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. वह क्रिकेट के बारे में अपनी राय देने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. अपने इन फनी वीडियोज के जरिये इरफान फैन्स का खूब मनोरंजन करते हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो इरफान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, उसकी जमकर तारीफ हो रही है. दरअसल, अपने नए वीडियो में इरफान पठान अपने पिता के पैर दबाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसकी फैन्स तारीफ कर रहे हैं.
इरफान पठान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में इरफान के पिता पलंग पर लेटे हुए हैं. पूर्व क्रिकेटर उसी पलंग पर बैठे हैं और पिता के पैरों को अपने हाथ में लिए मसाज कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए इरफान पठान ने लिखा है, ”मां के पैरों में जन्नत तो पिता के पैरों में जन्नत का दरवाजा.”
इरफान पठान के इस खूबसूरत वीडियो ने फैन्स का दिन बना दिया. इरफान के अपने पिता की सेवा करने पर फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ”इरफान भाई आज आप इस मुकाम तक पहुंचे हैं वालिदेन की खिदमत करके. अल्लाह आपको ऐसे ही बुलंदियों पे कायम रखे.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”बहुत अच्छे इरफान भाई… जब आप देश के लिए खेलते थे, तब दिल जीत लेते थे और एक अच्छे पुत्र की तरह अपने पिता जी की सेवा करके दिल जीत रहे हैं.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Irfan pathan, Off The Field, Viral video
FIRST PUBLISHED : December 14, 2022, 18:40 IST