हाइलाइट्स
IPL 2023 के पहले मैच में तिलक वर्मा ने नाबाद 84 रन ठोके
तिलक वर्मा के सपने को पूरा करने के लिए कोच ने की मदद
नई दिल्ली. IPL 2023 के अपने ओपनिंग मैच में भले ही मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव जैसे धाकड़ बल्लेबाज नाकाम रहे. लेकिन, 20 साल के तिलक वर्मा ने आरसीबी के गेंदबाजों के धागे खोल डाले. 5 नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे तिलक वर्मा ने 46 गेंद में नाबाद 84 रन ठोके. अपनी इस पारी में तिलक ने 9 चौके और 4 छक्के उड़ाए. तिलक ने महेंद्र सिंह धोनी के स्टाइल में हेलिकॉप्टर शॉट उड़ा मुंबई की पारी खत्म की. अगर तिलक वर्मा 84 रन की पारी नहीं खेलते तो मुंबई इंडियंस 171 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच पाती.
तिलक वर्मा का ये दूसरा ही आईपीएल सीजन है. 2020 के अंडर-19 विश्व कप का फाइनल खेलने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे तिलक को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा था. अपने डेब्यू सीजन में ही तिलक ने मुंबई इंडियंस के इस फैसले को सही साबित किया. उन्होंने आईपीएल 2022 में 14 मैच में 36 की औसत से 397 रन ठोके थे. 16 छक्के और 29 चौके उड़ाए थे. यही वजह रही थी कि मुंबई इंडियंस ने तिलक को आईपीएल 2023 के लिए रीटेन किया था और इस सीजन के पहले ही मैच में तिलक ने अपने तेवर दिखला दिए. हालांकि, तिलक की शुरुआती राह आसान नहीं थी.
तिलक के पिता इलेक्ट्रीशियन थे
तिलक वर्मा के पिता पेशे से इलेक्ट्रीशियन थे. उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वो अपने बेटे के क्रिकेटर बनने के सपने को पूरा कर सकते थे. कई बार तो उन्हें क्रिकेट किट का इंतजाम करने के लिए भी इधऱ-उधर से उधार तक लेना पड़ा. तिलक की जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया था, जब पिता आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. उस दौर में तिलक के सपने को पूरा करने के लिए कोच सलाम बायश आगे आए.
कोच ने रहने-खाने तक का इंतजाम किया था
तिलक ने मुंबई इंडियंस के लिए चुने जाने के बाद एक इंटरव्यू में अपने करियर में कोच सलाम बायश के योगदान का जिक्र किया था. तिलक ने बताया था कि कोच ने क्रिकेट किट मुहैया कराने के साथ कोचिंग भी दी. साथ ही रहने-खाने का भी इंतजाम किया. तिलक कोच की इस मदद को आज भी नहीं भूले हैं और जब भी अपनी सफलता की कहानी बताते हैं तो कोच का जिक्र करना नहीं भूलते.
IPL 2023 Points Table: धोनी-रोहित की टीम हारी, विराट की RCB की धमाकेदार जीत, जानें कौन है नंबर-1?
रोहित कर चुके हैं बड़ी भविष्यवाणी
खुद रोहित शर्मा ने पिछले साल आईपीएल के बाद ये कहा था कि जिस तरह की तकनीक और टेम्परामेंट तिलक वर्मा ने डेब्यू सीजन में दिखाया है. वो जल्द ही तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया की तरफ से खेलते नजर आ सकते हैं. तिलक इंडिया-ए की तरफ से डेब्यू कर चुके हैं और अब उनकी नजर टीम इंडिया पर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Mumbai indians, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : April 03, 2023, 09:28 IST