ईशान किशन के दोहरे शतक पर पूछा गया सवाल, कप्तान बोले- बहुत महंगा पड़ गया, तो मिराज का कुछ ऐसा था रिएक्शन…

Photo of author


हाइलाइट्स

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में बड़ी जीत हासिल की
227 रन की जीत में ईशान किशन के 210 रन की रिकॉर्ड पारी अहम रही
मैच के बाद बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने बयान दिया

नई दिल्ली. बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला दो मुकाबला हारने के बाद शनिवार 10 दिसंबर को भारतीय टीम आखिरी मैच में उतरी थी. यहां चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा की जगह पर ईशान किशन को शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका दिया गया. उन्होंने दोहरा शतक जमाते हुए धमाका कर दिया और इस एक पारी से कई रिकॉर्ड बना डाले.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन की धमाकेदार डबल सेंचुरी के दम पर 8 विकेट पर 409 रन का स्कोर खड़ा किया. ओपनिंग करने उतरे इस युवा ने 131 गेंद पर 210 रन की पारी खेल डाली जबकि विराट कोहली ने भी 91 गेंद पर 113 रन बनाए. ईशान ने सबसे तेज दोहरा शतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जबकि कोहली ने 72वां इंटरनेशनल शतक बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड पीछा छोड़ा.
” isDesktop=”true” id=”5032423″ >

बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने मैच के बाद कहा, “जिस तरह से ईशान किशन और विराट कोहली ने आज हमारे खिलाफ बल्लेबाजी की वो हमारे लिए में भारी पड़ गया. खासकर जिस तरह से ईशान ने बल्लेबाजी करते दिखाई उनको तो सलाम है. हमारे सभी गेंदबाजों ने अपना पूरा जोर लगा दिया लेकिन उस एक विकेट को हासिल करने का कोई तरीका ही नहीं निकाल पाए तभी. अगर जो हम 330 या 340 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे होते तो शायद यह मुकाबला कुछ अलग होता. भारतीय टीम बहुत की शानदार है. हमने यहां उनके सामने काफी अच्छा खेल दिखाया और इससे हमारे आत्मविश्वास को बढ़़ाने में मदद मिलेगी.”

महदी हसन मिराज ने मैच के बाद मिराज ने भी ईशान की पारी की सराहना की उन्होंने कहा, “भारतीय टीम तो हर एक फॉर्मेट में ही बहुत कमाल है. पिछले कुछ सालों में हमने उनके खिलाफ काफी अच्छा किया है. हमारे सामने अभी वर्ल्ड कप आने वाला है और हम अगले साल भी काफी अच्छा कर सकते हैं. हमारी टीम में काफी ज्यादा सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं और वो बहुत ही ज्यादा मददगार हैं. हमने काफी आत्मविश्वास हासिल किया है. हम और ज्यादा बेहतर होना चाहते हैं. मैं तो हर वक्त सकारात्मक सोच रखने की कोशिश करता हूं.”

Tags: India vs Bangladesh



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: