उमर के बाद कामरान अकमल का हंगामा, बाबर आजम पर साधा निशाना, कहा-अब तो ये बेवकूफी…

Photo of author


हाइलाइट्स

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्‍तान को तीसरे टी20 में मिली हार
कप्‍तान बाबर आजम मैच में एक रन ही बना सके

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में हार का सामना करना पड़ा. कीवियों ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए. जवाब में पाकिस्‍तान की पूरी टीम तय ओवरों में 159 रन ही बना पाई. दूसरे टी20 में शतक जड़ने वाले कप्‍तान बाबर आजम इस मुकाबले में एक रन ही बना सके. पाकिस्‍तान के पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज कामरान अकमल ने तीसरे टी20 में मिली हार की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसा बेवकूफी भरे फैसलों की वजह से हुआ.

कामरान अकमल ने कहा कि बाबर आजम की टीम को इस हार को संजीदगी से लेना चाहिए. टीम मैंनेजमेंट को अपनी रणनीति पर दोबारा सोचने की जरूरत है. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में गलतियां और अजीबो-गरीब फैसले टीम पर भारी पड़े हैं.

कामरान ने कहा कि पाकिस्‍तान टीम में प्रयोग अब बंद कर देने चाहिए. बेवकूफी भरे फैसले हमें जीत की तरफ नहीं ले जाएंगे. इफ्तिखार अहमद हर दिन इस तरह की बल्‍लेबाजी नहीं कर पाएंगे. बता दें कि इफ्तिखार ने तीसरे टी20 में 24 गेंद में 3 चौके और 6 छक्‍के जड़ 60 रन बनाए. हालांकि, वह टीम की हार को नहीं टाल सके.

CSK जल्‍द बिना कप्‍तान के खेलती नजर आएगी…सहवाग ने चेन्‍नई को दी चेतावनी, कहा-धोनी को इस वजह से करना पड़ सकता है आराम

विराट कोहली और सौरव गांगुली की अंदरूनी खटपट को मिली हवा, पहले किया नजरअंदाज, अब इंस्टा पर अनफॉलो

‘…तो तीनों मैच हारता पाकिस्‍तान’
कामरान अकमल ने पाकिस्‍तानी मीडिया से बात करते हुए कहा कि इफ्तिखार अहमद की टीम में तय पोजीशन है और उन्‍हें उसी नंबर पर बैटिंग करने भेजना चाहिए. बल्‍लेबाजों के क्रम में बार-बार बदलाव को रोकने की जरूरत है. कामरान ने कहा कि अगर न्‍यूजीलैंड की मेन टीम यहां होती तो पाकिस्‍तान को तीनों मैचों में शिकस्‍त देखनी पड़ सकती थी. न्‍यूजीलैंड के मुख्‍य खिलाड़ी इस वक्‍त आईपीएल में खेल रहे हैं. बता दें कि कामरान अकमल के छोटे भाई उमर अकमल ने एक दिन पहले उन पर कई आरोप लगाए थे. उमर ने एक इंटरव्‍यू में कहा कि क्रिकेट करियर में कामरान ने उनका एक पर्सेंट भी सपोर्ट नहीं किया.

Tags: Babar Azam, Kamran akmal, Pakistan cricket team, Umar Akmal



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: