नई दिल्ली. आईपीएल-2023 में दिल्ली कैपिटल्स की हार का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. मौजूदा सीजन के अपने पांचवें मैच में शनिवार को कप्तान डेविड वॉर्नर की टीम के खाते में एक हार और आई. उसे रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर (RCB) ने 23 रन से हराया. डीसी की टीम टूर्नामेंट में अब तक पांच मैच खेल चुकी है और इन सभी में उसके खाते में हार ही आई है. दिल्ली कैपिटल की हार का क्रम टूट नहीं पाने के बीच प्रशंसकों को इस बात की चिंता सताने लगी है कि टीम पूरे सीजन में अपनी जीत का खाता खोल भी पाएगी या नहीं. अंक तालिका में दिल्ली की टीम इस समय सबसे निचले स्थान पर है.
फैंस के इस बढ़ रहे गुस्से के बीच दिल्ली कैपिटल्स ने ट्विटर हेंडल पर युवा बल्लेबाज और अंडर-19 वर्ल्डकप में भारतीय टीम के कप्तान यश धुल (Yash Dhull)का विराट कोहली और डेविड वार्नर जैसे दिग्गज के साथ फोटो ट्वीट किया, इस फोटो का शीर्षक था-दो दिग्गजों के बीच हमारा भविष्य का सितारा. इस फोटो में यश को विराट और वॉर्नर जैसे सीनियर प्लेयर्स से टिप्स लेते हुए देखा जा सकता है. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से यह ट्वीट अच्छी मंशा से किया गया था लेकिन इस पर भी फैंस तल्ख रिएक्शन देने से नहीं चूके. एक यूजर ने लिखा-कोई भी आ जाए, किसी में कोई इच्छाशक्ति नहीं है खेलने की या अच्छा करने की सिर्फ फार्मेलिटी पूरी हो रही है खेलने की. एक अन्य ने लिखा- कब जीतकर टीम दो प्वाइंट लेगी.
Koi bhi aa jae
Kisi mein koi ichcha Shakti nhi h khelne ki ya acha krne ki
Sirf formalities poori ho rahi h 14 games ki— Vaibhav Bansal (@Vaibhav12012933) April 15, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi Capitals, IPL 2023, Yash Dhull
FIRST PUBLISHED : April 16, 2023, 11:30 IST