हाइलाइट्स
ऋषभ पंत पिछले साल सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे
इसी हादसे की वजह से वो आईपीएल 2023 में हिस्सा नहीं ले रहे हैं
नई दिल्ली. ऋषभ पंत सड़क हादसे में घायल होने के बाद क्रिकेट मैदान से दूर हैं. पिछले साल दिसंबर में वो दिल्ली से रुड़की जाते वक्त कार हादसे का शिकार हो गए थे. उनकी जान तो बच गई थी. लेकिन, पैर में गंभीर चोट आई थी. उनकी घुटने की सर्जरी हो चुकी है और वो घर लौट चुके हैं. पंत ने अपने पैरों पर भी धीरे-धीरे चलना शुरू कर दिया है. हालांकि, अभी भी उनके पैरों में दर्द है और वो लड़खड़ाते कदमों से चल रहे हैं. लेकिन, अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स का हौसला बढ़ाने के लिए लड़खड़ाते कदमों से ही लंबी दूरी नाप दी है.
ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स का हौसला बढ़ाने के लिए बैंगलुरु पहुंच गए. जहां टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से अपना चौथा मुकाबला खेलना है. दिल्ली इस सीजन में अबतक 4 मैच खेली है और चारों ही हारी है. ऐसे में टीम बड़े संकट में है. उसे अगर इस सीजन में अपनी चुनौती को बरकरार रखना है तो फिर आरसीबी के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. दोनों टीमों के बीच शनिवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में टक्कर होगी.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए आरसीबी के खिलाफ मैच अहम है. ऐसे में ऋषभ पंत बैसाखियों के सहारे ही बेंगलुरु पहुंच गए. वो चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम के ट्रेनिंग सेशन में भी नजर आए. पंत ने मैच से पहले टीम का हौसला भी बढ़ाया. इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वो टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ नजर आ रहे हैं. इससे पहले, पंत गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में भी दिल्ली कैपिटल्स का हौसला बढ़ाने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi Capitals, IPL 2023, Rishabh Pant
FIRST PUBLISHED : April 14, 2023, 19:38 IST