ऋषभ पंत का हौसला बढ़ाने गए युवराज सिंह, खुद कैंसर को दी है मात, अब विस्फोटक बैटर को दी हिम्मत

Photo of author


हाइलाइट्स

ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में कार हादसे का शिकार हुए थे.
युवराज सिंह युवा बैटर से मिलने उनके घर पहुंचे.

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी है. इस सीरीज में फैंस ने सबसे ज्यादा टीम के विस्फोटक बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मिस किया. वह पिछले साल दिसंबर के आखिर में रुढ़की जाते समय कार हादसे का शिकार हो गए थे. जिसके बाद उन्हें कई गहरी चोटें आईं और क्रिकेट की दुनिया से काफी दिनों के लिए दूर हो चुके हैं. इस बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने पंत के हालचाल लेने उनसे मिलने पहुंचे.

ऋषभ पंत की वापसी का कोई अपडेट अभी तक नहीं आया है. लेकिन विस्फोटक बल्लेबाज सोशल मीडिया पर अपने हेल्थ का अपडेट फैंस तक पहुंचाते रहते हैं. क्रिकेट जगत में हर खिलाड़ी और फैंस उनकी जल्द वापसी के लिए दुआएं कर रहे हैं. वहीं, पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह पंत से मिलने पहुंचे. उन्होंने ट्विटर पर युवा बल्लेबाज के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें वह चैंपियन का हौसला बुलंद करते नजर आ रहे हैं.

Yuvraj Singh Tweet

क्या मजाकिया लड़का है- युवराज सिंह

युवराज सिंह ने अपनी और पंत की साथ में फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा है, ‘बेबी स्टेप्स पर! यह चैंपियन फिर से उठने जा रहा है. आपस में मिले और हंसे यह काफी अच्छा था. क्या सकारात्मक और मजाकिया लड़का है. मेरी तरफ से आपको और पॉवर ऋषभ पंत.’

केएल राहुल अकेले पड़ेंगे कंगारुओं पर भारी, धोनी-युवराज से भी अधिक खतरनाक, बस कप्तान को करना होगा ये काम

युवराज जानलेवा कैंसर को दे चुके हैं मात

युवराज सिंह ने 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे और चार मैन ऑफ द मैच भी जीते थे. उसके बाद वह एक जानलेवा कैंसर का शिकार हुए और क्रिकेट से दूर हो गए. सभी ने क्रिकेट में उनकी वापसी की उम्मीद छोड़ दी थी. लेकिन इस योद्धा ने हार नहीं मानी, कैंसर को मात देकर उन्होंने फिर से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. युवराज ने अब ऋषभ पंत को भी हिम्मत दी है.

Tags: India vs Australia, Rishabh Pant, Yuvraj singh



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: