ऋषभ पंत की टीम के ओपनर्स 1 छक्के के लिए तरसे, कप्तान ने बिना हवाई फायर के जड़ दिए 3 पचासे, जीत है कोसों दूर

Photo of author


हाइलाइट्स

डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में अभी तक जड़े तीन पचासे.
दिल्ली कैपिटल्स को 5 मैच के बाद भी पहली जीत की तलाश है.

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी दिल्ली कैपिटल्स की हालत बद से बद्तर होती जा रही है. डेविड वॉर्नर एंड कंपनी ने अभी तक 5 मुकाबले खेल लिए हैं, लेकिन टीम ने अभी तक एक भी जीत दर्ज नहीं की है. शनिवार को दिल्ली की टीम को आरसीबी के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. अब 20 अप्रैल को टीम केकेआर को टक्कर देने उतरेगी और वहां भी टीम की जीत दिखाई नहीं दे रही है.

पांच मुकाबलों में दिल्ली विरोधी टीम को कांटे की टक्कर नहीं दे पाई है. हर मुकाबले में टीम को एकतरफा शिकस्त का सामना करना पड़ा है. क्षमता की बात करें तो दिल्ली के गेंदबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन कप्तान को छोड़ दें तो टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब नजर आई है. इतना ही नहीं, टीम के ओपनर्स 5 मुकाबलों में एकमात्र छक्का लगाने के लिए तरस गए हैं. डेविड वॉर्नर ने 5 मुकाबलों में 3 अर्धशतकों की मदद से 228 रन बनाए हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि उन्होंने बिना छक्कों के इतने रन ठोक दिए हैं. वहीं, दूसरी तरफ पृथ्वी शॉ का फ्लॉप शो जारी है. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों के प्रदर्शन से निराशा हाथ लगी है.

जीत की नहीं दिख रही राह

KKR vs MI: वेंकटेश अय्यर ने खत्म किया 15 साल का सूखा, मैकुलम के बाद KKR को मिला नया ‘बाजीगर’, चैंपियंस को छकाया

दिल्ली कैपिटल्स की जीत की राह अभी तक नहीं दिख रही है. शनिवार को आरसीबी को दिल्ली के गेंदबाजों ने महज 174 रन पर रोक दिया था. जिसके बाद दिल्ली का खेमां जीत की उम्मीद कर रहा था. लेकिन टीम के बैटर्स बुरी तरह से फ्लॉप रहे और पूरी टीम मिलकर महज 151 रन ही बना सकी. 5वीं हार के बाद दिल्ली का अगला मुकाबला केकेआर के खिलाफ होगा. केकेआर विरोधी टीमों को शानदार तरीके से चुनौती दे रही है ऐसे में केकेआर के खिलाफ दिल्ली का जीतना काफी मुश्किल नजर आ रहा है.

Tags: David warner, Delhi Capitals, IPL 2023, Rishabh Pant



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: