हाइलाइट्स
सुरेश रैना ने ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
DC के कप्तान ऋषभ पंत IPL 2023 में नहीं खेल पाएंगे.
नई दिल्ली. भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल 30 दिसंबर को एक भयानक कार एक्सीडेंटे के साथ मिले थे. स्टार खिलाड़ी तब से ही अपनी चोट से उबर रहे हैं, लेकिन इस बीच ऋषभ पंत को सरप्राइज देने उनके घर कुछ मेहमान पहुंचे थे. ऋषभ पंत को सरप्राइज देने के लिए सुरेश रैना, हरभजन सिंह और श्रीसंत उनके घर उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे. सुरेश रैना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इस खूबसूरत मुलाकात की तस्वीर शेयर की है. हालांकि, इस तस्वीर पर फैन्स हरभजन और श्रीसंत को ट्रोल कर रहे हैं.
सुरेश रैना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘ब्रदरहुड ही सब कुछ है… परिवार वह है, जहां हमारा दिल है.. हमारे भाई ऋषभ पंत को बहुत अच्छी और बहुत तेजी से स्वस्थ होने की कामना… विश्वास बनाए रखें भाई… हम हमेशा आपके साथ हैं… आप फीनिक्स की तरह ऊंची उड़ान भरें.’
सुरेश रैना द्वारा शेयर की गई तस्वीर में हरभजन सिंह और श्रीसंत एक साथ नजर आ रहे हैं. ऐसे में फैन्स काफी हैरान हैं. इसकी वजह यह है कि आईपीएल में हरभजन सिंह और श्रीसंत का झगड़ा हुआ था. हरभजन सिंह ने श्रीसंत को चांटा मारा था, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था. इसी घटना को लेकर फैन्स अब सुरेश रैना के पोस्ट पर जमकर कमेंट्स आ रहे हैं.
सुरेश रैना द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि ऋषभ पंत के दाएं घुटने में बैंडेज बंधी हुई है. वह अपना पैर सीधा रखकर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में अभी भी कुछ समय लगेगा. 25 वर्षीय क्रिकेटर का मुंबई में जनवरी में भी ऑपरेशन हुआ था. इसके बाद से उनकी रिकवरी चल रही है. पंत ने उसी के लिए अपनी फिजियोथेरेपी भी शुरू कर दी है और अपने विभिन्न सेशन के इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हैं. एक्सीडेंट के बाद से ऋषभ पंत अब अपना टाइम पास कैरम और चेस जैसे गेम्स खेलकर भी करते हैं. वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपने फिजियोथेरेपी सेशन के अलावा अपनी छोटी-छोटी एक्टिविटी की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं.
IPL इतिहास के 8 ऐसे रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना नहीं आसान, क्या फिर से हो पाएगा चमत्कार?
बता दें कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने अभी तक उनकी वापसी की तारीख तय नहीं की है. विकेटकीपर और बल्लेबाज आईपीएल 2023 को मिस करने वाले हैं, जहां वह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को कप्तान बनाया गया है, जबकि अक्षर पटेल टीम के उप-कप्तान होंगे. औपचारिक घोषणा होने से पहले ही ऋषभ पंत ने डेविड वॉर्नर को कप्तान के रूप में नियुक्ति पर बधाई दी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Harbhajan singh, Rishabh Pant, Suresh raina
FIRST PUBLISHED : March 26, 2023, 11:49 IST