Contents
show
06

ऋतुराज गायकवाड़ का यह आईपीएल का चौथा ही सीजन है. वे अब तक 37 मैच में एक शतक और 11 अर्धशतक जड़ चुके हैं और 1299 रन बनाए हैं. इससे उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी का पता चलता है. 2020 में उन्होंने 6 मैच में 204, 2021 में 16 मैच में 635 और 2022 में 14 मैच में 368 रन बनाए थे. ऐसे में वे इस सीजन को भी यादगार बनाना चाहेंगे. (AP)
Please follow and like us: