एक स्‍माइल पर फिदा हुआ खूंखार गेंदबाज, डर में बीत गया साल, डैडी को बोल्‍ड कर जीता प्‍यार

Photo of author


हाइलाइट्स

आईपीएल में मुंबई को चैंपियन बना चुका है दिग्‍गज खिलाड़ी
अब राजस्‍थान रॉयल्‍स को खिताब दिलाने की कर रहा तैयारी

नई दिल्ली : लसिथ मलिंगा,जिनकी गेंदों के आगे अच्‍छे से अच्‍छे बल्‍लेबाजों के कदम डगमगा जाते थे.इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 हैट्रिक लेने वाले श्रीलंका के तेज रफ्तार बॉलर मलिंगा ने भले ही धुरंधर बैटर के छक्‍के छुड़ाए हों,लेकिन खुद वह एक स्‍माइल पर होश गवां बैठे थे.मलिंगा अपनी लव लाइफ को हाईस्पीड में दौड़ाना चाहते थे,पर ऐसा मुमकिन ना हो पाया.

लसिथ मलिंगा की लव स्‍टोरी की शुरुआत कुछ इस तरह हुई थी.एक दफा मलिंगा ऐडशूट के लिए पहुंचे,जिसकी इवेंट मैनेजर तानिया मिनोली पेरेरा थीं.तानिया ने एक इंटरव्‍यू में बताया कि उनकी मलिंगा से पहली मुलाकात हिक्कदुवा के एक होटल में हुई.मुझे क्रिकेट में इंटरेस्ट नहीं था तो मैंने उस समय मलिंगा से बात करने में कोई खास दिलचस्‍पी नहीं दिखाई थी,पर वह मुझे देखते ही पसंद करने लग गए थे.फिर हम दोनों दूसरी बार गाले के एक होटल में मिले.इस मुलाकात में हम दोनों के बीच नंबर एक्सचेंज हुए और बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ना शुरू हुआ.तानिया के मुताबिक,मलिंगा टूर पर रहने के दौरान भी मुझसे घंटों बातें करते थे.

प्रपोज करने में लग गया एक साल
तानिया के साथ लसिथ मलिंगा की बातचीत का सिलसिला तो चल रहा था,लेकिन वह अपने दिल की बात नहीं कह पा रहे थे.करीब एक साल बीतने के बाद तेज गेंदबाज ने तानिया को शादी के लिए प्रपोज किया.बकौल तानिया,मैं भी मलिंगा को पसंद करने लगी थी,लेकिन मैंने उन्‍हे साफ कर दिया कि पापा से पूछने के बाद ही शादी के बारे में कुछ कह पाऊंगी.तानिया के मुताबिक,उस समय मेरे पिता अमेरिका में थे.जब वह श्रीलंका लौटे तो मैंने मलिंगा से उनकी मुलाकात करवाई.तानिया के पिता को मलिंगा पसंद आ आए.22 जनवरी,2010 तानिया और मलिंगा ने शादी कर ली.

2 दोस्‍तों ने IPL में मचाई ऐसी तबाही, 9 बार टीमें बन गईं चैंपियन, एक ने दूसरे की लीग में कराई थी एंट्री

पाकिस्तान ने बचाई लाज, कप्तान ने बैटिंग और बॉलिंग में किया कमाल, सीरीज 2-1 से अफगानिस्तान के नाम

मुंबई के बाद राजस्‍थान को बनांएगे चैंपियन
लसिथ मलिंगा डेथ ओवरों के साथ ही टी20 के स्‍पेशलिस्‍ट बॉलर माने जाते थे.मलिंगा आईपीएल के कई सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्‍सा रहे.उनकी मौजूदगी में मुंबई ने खिताब भी जीता.आईपीएल 2023 में मलिंगा राजस्‍थान रॉयल्‍स के बॉलिंग कोच की भूमिका में हैं.लसिथ मलिंगा 4 गेंद पर 4 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.उन्‍होंने वनडे में 3 हैट्रिक लेने के साथ ही इंटरनेशनल टी20 में भी 2 हैट्रिक ली हैं.ओवरऑल टी20 में लसिथ मलिंगा के नाम 390 विकेट दर्ज हैं.

Tags: IPL, IPL 2023, Lasith malinga, Off The Field, Rajasthan Royals



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: