हाइलाइट्स
एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है.
एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है.
नई दिल्ली. भारतीय टीम के लिए इस साल तीन बड़ी चुनौती हैं. टीम इंडिया को पहले ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में शिकस्त देकर ट्रॉफी लेनी है. उसके बाद एशिया कप (Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप के खिताब पर भी नजर रखनी है. इस साल वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के हाथों में है. वहीं, एशिया कप की मेजबानी के मुद्दे को समय-समय पर हवा मिलती रहती है. इसे लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारत की तारीफ की है.
एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिन जय शाह ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के लिए इनकार कर दिया था. जिसके बाद यह मुद्दा काफी चर्चा का विषय रहा. शोएब अख्तर मौजूदा समय में भारत में लीजेंड्स लीग क्रिकेट का हिस्सा हैं. वह एशिया लायंस टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने एशिया लायंस और इंडिया महाराजा के बीच हुए मुकाबले के बाद भारत की तारीफ की, साथ ही एशिया कप को लेकर भी अपने विचार साझा कर दिए.
मुझे भारत पसंद है- शोएब अख्तर
शोएब अख्तर ने मैच के बाद अपने बयान में कहा, ‘मुझे भारत बहुत पसंद है. मैं दिल्ली आता जाता रहता हूं. मेरा आधार कार्ड भी बन चुका है बाकी कुछ रह नहीं गया. मैं चाहता हूं आगामी एशिया कप पाकिस्तान में ही हो. इसके अलावा फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हो. मैं भारत में खेलना काफी मिस करता हूं यहां मुझे काफी प्यार मिला है.’
ऋषभ पंत का हौसला बढ़ाने गए युवराज सिंह, खुद कैंसर को दी है मात, अब विस्फोटक बैटर को दी हिम्मत
उन्होंने आगे कहा, ‘एशिया कप पाकिस्तान में या फिर श्रीलंका में होना चाहिए. विराट कोहली ने हाल ही में तीन साल बाद शतक लगाया था. उन्हें पुरानी लय में देखकर मुझे आश्चर्य नहीं है क्योंकि वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Asia cup, Legends League Cricket, Shoaib Akhtar, Team india
FIRST PUBLISHED : March 17, 2023, 10:43 IST