हाइलाइट्स
बीसीसीआई और पीसीबी के बीच चल रही है रार
कई बैठकों के बाद भी अब तक नहीं निकला है रास्ता
नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने एशिया कप 2023 को लेकर बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के बीच चल रही तनातनी के कारण एशिया कप 2023 के रद्द होने की पूरी संभावना है. कनेरिया ने कहा कि अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. भले ही टूर्नामेंट की तारीखों का ऐलान हो गया है, लेकिन पूरा शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है. यही वजह है कि इस बार का एशिया कप कैंसिल हो सकता है.
दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “रमीज राजा जब पीसीबी चेयरमैन थे, तब उन्होंने स्पष्ट तौर पर कह दिया गया था कि अगर भारत एशिया कप के लिए अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजता है तो फिर पाकिस्तान भी वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएगा.” पीसीबी के मौजूदा चेयरमैन नजम सेठी ने भी यही बात दोहराई है. इसी वजह से इस बात की संभावना है कि एशिया कप का आयोजन नहीं होगा.
सुलझ नहीं रहा मसला
एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी. पिछले साल बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ कर दिया था कि टीम इंडिया किसी भी सूरत में पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से काफी तीखी प्रतिक्रियाएं आईं. पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी किसी भी हाल में एशिया कप की मेजबानी गंवाना नही चाहते हैं, इसलिए उन्होंने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की मीटिंग में इस मसले को कई बार उठाया. बीसीसीआई सचिव जय शाह एसीसी के चेयरमैन भी हैं.
करोड़ों में बिकते IPL प्लेयर्स, मगर दुनिया में कौड़ियों में हैं इनका भाव, कोसों आगे ये खिलाड़ी
पिछले दिनों खबर आई कि एशिया कप का मेजबान पाकिस्तान ही रहेगा, लेकिन टूर्नामेंट 2 देशों में खेला जाएगा.भारत के अलावा अन्य सभी 5 देशों के मुकाबले पाकिस्तान में होंगे. वहीं, टीम इंडिया अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी. इस बीच, भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान की तरफ से कहा जा रहा है कि वह अपने मैचों के लिए भारत ना जाकर इन्हें न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Asia cup, BCCI, Danish Kaneria, Pcb
FIRST PUBLISHED : March 31, 2023, 14:10 IST