ऑक्शन में महंगा बिका तो हुआ ट्रोल, अब बेहतरीन पारी खेल दिया मुहंतोड़ जवाब, CSK होगी अगला टारगेट

Photo of author


हाइलाइट्स

लखनऊ सुपरजायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया
ट्रोल होने वाले खिलाड़ी ने खेली बेहतरीन पारी

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 का तीसरा मैच लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Supergiants) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच इकाना स्टेडियम में खेला गया, जिसमें लखनऊ ने बाजी मारी. डेविड वॉर्नर की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स को इस मैच में 50 रन से हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ के बल्लेबाजों ने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया. निकोलस पूरन ने भी ट्रॉलर्स को करारा जवाब दिया.

आईपीएल ऑक्शन के दौरान निकोलस पूरन को जब लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16 करोड़ में खरीदा था तो उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा था. ऐसा कहा जा रहा था कि इस खिलाड़ी में लखनऊ ने क्या देखा? इतना ही नहीं निकोलस पूरन सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे थे. उनपर कई तरह के मीम्स सोशल मीडिया पर शेयर किए गए थे.

5 बैटर जिन्होंने IPL में लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल, देखें कौन-कितने नंबर पर?

दिल्ली के खिलाफ शुरुआती मैच में ही बेहतरीन पारी खेल पूरन ने ट्रॉलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने 171 के स्ट्राइक रेट से 36 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल थे. पूरन के अलावा उनके साथी खिलाड़ी काइल मायर्स ने भी शानदार पारी खेली. उन्होंने 38 गेंदों में 73 रन बनाए.

5 गेंदबाज, जिन्होंने IPL में खाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, लिस्ट में सभी भारतीय, 1 नाम पर नहीं होगा यकीन

CSK होगी अगला टारगेट
लखनऊ का दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला जाएगा. चेन्नई अपना पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ हारकर आ रही है. ऐसे में उनका आत्मविश्वास लखनऊ की टीम के मुकाबले थोड़ा कम होगा. निकोलस पूरन से एक बार फिर बेहतरीन पारी देखने को मिल सकती है.

Tags: Delhi Capitals, IPL 2023, Lucknow Super Giants, Nicholas Pooran



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: