कप्‍तान को लगी किसकी नजर…बल्‍ले ने छोड़ा साथ, टीम कर रही दमदार प्रदर्शन, IPL चैंपियन से कहां हो रही चूक?

Photo of author


आईपीएल 2023 के प्‍वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो टॉप-4 में इस वक्‍त राजस्‍थान रॉयल्‍स, लखनऊ सुपर जायंट्स, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और गुजरात टाइटंस हैं. इस सीजन सभी टीमों के कप्‍तान अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हें. केवल एक कप्‍तान हैं जो खराब फॉर्म से जूझता नजर आ रहा है. अपनी टीम को चैंपियन बना चुके हार्दिक का बल्‍ला इस सीजन बिल्‍कुल भी साथ नहीं दे रहा ह

01

नई दिल्‍ली. आईपीएल 2023 का आधा सीजन बीतने को है. ऐसे में कई युवा चेहरे इस वक्‍त अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसी बीच एक कप्‍तान ऐसा भी है जो यूं तो टीम इंडिया में हिट है लेकिन जबसे आईपीएल की शुरुआत हुई है उनका बल्‍ला पूरी तरह से खामोश हो गया है. (IPL)

02

हम बात कर रहे हैं हार्दिक पंड्या की. गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. ना उनका बल्‍ला रन बरसा रहा है और ना ही गेंदबाजी के दौरान वो टीम के लिए कोई खास प्रदर्शन कर पा रहे हैं. खुद हार्दिक भी इस बात को अच्‍छे से जानते हैं. यही वजह है कि वो अपनी फॉर्म को लेकर चिंतित भी हैं. (IPL)

03

इस सीजन हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस के लिए पांच में से चार मुकाबलों में उपलब्‍ध रहे. इस दौरान वो 12.25 की औसत से 49 रन ही इस बना पाए हैं. हार्दिक का स्‍ट्राइकरेट भी मात्र 109 का रहा. इस सीजन वो पांच चौके और क छक्‍का ही लगा पाए हैं. ऐसे में टीम इंडिया के उपकप्‍तान पर सवाल उठना लाजमी है. (IPL)

04

गेंदबाजी डिपार्ट्मेंट में तो हार्दिक पंड्या की स्थिति और भी खराब नजर आती है. इस सीजन वो अबतक चार मैचों में केवल एक विकेट ही ले पाए हैं. तीन मैचों में उन्‍होंने गेंदबाजी की और इस दौरान 10 ओवर डाले. हालांकि गुजरात टाइटंस के कप्‍तान ने इस दौरान ज्‍यादा रन खर्च नहीं किए. उनकी इकनॉमी महज 7 की ही रही. (IPL)

05

हार्दिक पंड्या आईपीएल के डिफेंडिंग चैंपियन हैं. बीते सीजन उनकी कप्‍तानी में ही गुजरात टाइटंस ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. इस सीजन हार्दिक भले ही बल्‍ले और गेंद से अच्‍छा प्रदर्शन करने में चूक गए हों लेकिन उनकी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. गुजरात अबतक पांच में से तीन मुकाबले जीत चुकी है. (IPL)



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: