कब तक हो पाएगी जसप्रीत बुमराह-रवींद्र जडेजा की वापसी…सामने आया अहम अपडेट

Photo of author


नई दिल्‍ली: भारत और बांग्‍लादेश के बीच जारी टेस्‍ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को लेकर एक अहम अपडेट आया है. इनसाइड स्‍पोर्ट्स की खबर के मुताबिक बुमराह पूरी तरह से फिट हो गए है और वो नए साल की शुरुआत में टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते है. बताया गया कि जडेजा को टीम का हिस्‍सा बनने में अभी और वक्‍त लग सकता है.

एक दिन पहले ही बुमराह ने नेट में प्रैक्टिस का वीडियो फैन्‍स के साथ शेयर किया था. माना जा रहा है कि जस्‍सी अब गेंदबाजी की पूरी लय में लौट आए हैं. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, “जसप्रीत अच्‍छा कर रहे हैं. उन्‍होंने ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. जल्‍द ही वो खेलने के लिए भी फिट हो जाएंगे. क्‍या उन्‍हें श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में मौका दिया जाएगा या नहीं. यह चयनसमिति का निर्णय है. लेकिन जिस तरह से चीजें चल रही हैं उसे देखते हुए यह समझा जा सकता है कि श्रीलंका के खिलाफ वो खेल सकते हैं. हालांकि अगर चयनकर्ता चाहते हैं कि बुमराह अभी नहीं खेलें तो निश्चित तौर पर वो न्‍यूजीलैंड के खिलाफ जरूर खेलेंगे.”

जसप्रीत बुमराह लंबे वक्‍त से भारतीय टीम से बाहर हैं. वो एशिया कप 2022 का हिस्‍सा भी नहीं बन पाए थे. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज में उनकी वापसी हुई लेकिन इंजरी बढ़ने के कारण वो टी20 वर्ल्‍ड कप से भी बाहर हो गए थे.

रवींद्र जडेजा के बारे में बताया गया, “आने वाले हफ्ताें में जड्डू को राष्‍ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. वो बांग्‍लादेश दौरे के लिए पूरी तरह से फिट नहीं थे. एक बार वो पूरी तरह से ट्रेनिंग करेंगे तभी पता चल पाएगा की उनकी फिटनेस किस स्‍तर पर है. फीजियो उनकी चोट को देखने के बाद उसकी वापसी को लेकर निर्णय लेंगे. इस वक्‍त यह कह पाना मुश्किल है कि वो श्रीलंका या न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेल पाएंगे या नहीं. हां, हमें एक चीज पता है कि वो ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज तक फिट हो जाएंगे.”

भारत को तीन जनवरी से अपने घर पर श्रीलंका के खिलाफ पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद दोनों देशों के बीच इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद 18 जनवरी से भारत-न्‍यूजीलैंड होम सीरीज शुरू होगी. पहले दोनों देश तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे. इसके बाद 27 जनवरी से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी.

Tags: BCCI, India vs Bangladesh, Jasprit Bumrah, Ravindra jadeja



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: