नोएडा. दिल्ली-एनसीआर के नोएडा (Noida) में भी अब आप अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच (International Cricket Match) का लुत्फ उठा सकते हैं. नोएडा में एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium) बनने का रास्ता साफ हो गया है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने नोएडा के सेक्टर 150 में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण को मंजूरी दे दी है. इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैचों के अलावा आईपीएल (IPL) के मैच भी खेले जाएंगे. यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित चटर्जी ने बताया कि उनकी समिति ने स्टेडियम के निर्माण के प्रस्ताव को अनुमति दे दी है. नोएडा में बनने जा रहा यह क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर- 150 में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway के नजदीक बनेगा.
बता दें कि नोएडा में बनने वाला क्रिकेट स्टेडियम यूपी का चौथा क्रिकेट स्टेडियम होगा, जहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच खेले जाएंगे. यूपी के कानपुर, लखनऊ में पहले से ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम मौजूद हैं, जबकि वारणसी में भी एक बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने का फैसला हाल ही में हुआ है. नोएडा के स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के अलावा आईपीएल और अन्य तरह के क्रिकेट मैच भी खेले जा सकेंगे. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मुताबिक, ‘यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अगले 3 सालों में बन कर तैयार हो जाएगा. यूपीसीए ने बीते 17 मार्च को टाटा, गोदरेज, बिरला और अन्य डेवलपर्स को इस स्टेडियम को बनाने के लिए हरी झंडी भी दे दी है.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
यूपीसीए ने कहा है कि इस स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से सुविधाएं दी जाएंगी.
नोएडा में भी बनेगा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
यूपीसीए ने कहा है कि इस स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से सुविधाएं दी जाएंगी. कानपुर, लखनऊ और वाराणसी के बाद नोएडा उत्तर प्रदेश का चौथा शहर होगा जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी बनेगा. इसके लिए जमीन अधिग्रहित कर ली गई है. अगर जमीन मिली तो गाजियाबाद में भी ऐसा एक ऐसा स्टेडियम बनाने का प्लान तैयार किया जाएगा. नोएडा में बन रहे इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 40,000 लोगों के बैठने की सुविधाएं होंगी.
नोएडा में भी होंगे अब आईपीएल के मैच
आपको बता दें पहले से ही ग्रेटर नोएडा में एक क्रिकेट स्टेडियम है, जिसे आईसीसी ने मान्यता भी दे रखी है. साल 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ग्रेटर नोएडा स्थित शहीद विजय सिंह पथिक क्रिकेट स्टेडियम को अपनी आधिकारिक मान्यता दी थी, जिसके बाद अब यहां अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन का रास्ता साफ हो गया था. हालांकि, इस स्टेडियम में अभी तक एक भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं हुए हैं.

नोएडा में बनने वाला क्रिकेट स्टेडियम यूपी का चौथा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा.
ये भी पढ़ें: सस्ता होगा अब देश में माल भाड़ा! मोदी सरकार का साल 2024 तक लॉजिस्टिक लागत को 9 प्रतिशत करने का लक्ष्य
आईसीसी ने साल 2015 में इस स्टेडियम का मुआयना किया था. यह मैदान पिछले कुछ सालों सो अफगानिस्तान के क्रिकेटरों के लिए घरेलू मैदान की तरह है. अफगानिस्तान के क्रिकेटर इस मैदान में अभ्यास करते रहे हैं. इस मैदान पर साल 2016 में दलीप ट्रॉफी के मुकाबले का आयोजन भी किया गया था. हालांकि, कई कारणों से इस मैदान को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए फीट नहीं कहा गया था. अब नोएडा में एक अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम बनने के बाद यहां पर आईपीएल सहित कई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन भी शुरू हो जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI Cricket, Cricket Matches Today, Delhi-NCR News, Noida Expressway, Noida news
FIRST PUBLISHED : March 28, 2023, 21:27 IST