हाइलाइट्स
कामरान अकमल ने भाई के लिए कप्तान से लगाई आस
क्या बाबर आजम सुनेंगे पूर्व क्रिकेटर की गुजारिश?
नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने अपने छोटे भाई उमर अकमल (Umar Akmal) की वापसी के लिए गुजारिश की है. कामरान का मानना है कि उमर के लगातार प्रदर्शन के बावजूद बोर्ड उन्हें नजरअंदाज कर रहा है. उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए पाकिस्तान कप (Pakistan Cup) और पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में सराहनीय प्रदर्शन किया है. इसके बावजूद उनके प्रदर्शन को अनदेखा किया जा रहा है.
पूर्व क्रिकेटर ने यह भी कहा कि कप्तान के सुझाव पर ही टीम चुनी जाती है. मैं टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम से गुजारिश करता हूं कि उमर को राष्ट्रीय टीम में खेलना का मौका दिया जाए. कामरान ने घरेलु स्तर के एक टूर्नामेंट रमजान क्रिकेट में हिस्सा लेने के दौरान लोकल मीडिया के साथ हुई खास बातचीत के दौरान कहा, ‘एशिया कप और वर्ल्ड कप के दिन बेहद नजदीक हैं. उमर जैसे खिलाड़ी को टीम में रखना बेहद अहम है. यह सिलेक्शन कमिटी, स्टाफ और कप्तान पर निर्भर करता है कि वह उमर की क्षमता को पहचाने और उन्हें टीम में शामिल करें.’
यह भी पढ़ें- चटगांव में लिटन दास नाम का आया तूफान, मचाया ऐसा गदर की रच दिया इतिहास, बांग्लादेश में अब कोई नहीं आगे
कामरान अकमल ने आगे कहा, ‘राष्ट्रीय टीम कप्तान के सुझाव पर चुनी जाती है. जरुरी है की उमर को एक मौका दिया जाए. प्रदर्शन के आधार पर अगर इमाद वसीम की वापसी हो सकती है तो उमर को भी मौका दिया जाना चाहिए.’
उमर अकमल का क्रिकेट करियर:
32 वर्षीय उमर अकमल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक कुल 221 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 219 पारियों में 5887 रन निकले हैं. उमर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 1003, वनडे में 3194 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1690 रन दर्ज हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Kamran akmal, Pakistan, Umar Akmal
FIRST PUBLISHED : March 29, 2023, 19:43 IST