केएल राहुल और संजू सैमसन में कौन है बेहतर? वीरेंद्र सहवाग के जवाब पर मचा बवाल, बोले- वो कोसो आगे है…

Photo of author


नई दिल्‍ली. राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन आईपीएल 2023 के मौजूदा सीजन में एक प्‍लेयर के तौर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. कप्‍तान के तौर पर भी संजू सफलतापूर्वक अपनी टीम को लगातार जीत दिला रहे हैं. प्‍वाइंट्स टेबल पर राजस्‍थान छह में से चार मैच जीतकर दूसरे स्‍थान पर है. वहीं, इतने ही मुकाबले अपने नाम कर केएल राहुल की कप्‍तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स भी प्‍वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्‍थान पर बनी हुई है. केएल और संजू दोनों ही बतौर कप्‍तान और खिलाड़ी हिट हैं. हालांकि पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग की मानें तो केएल राहुल के सामने संजू सैमसन की कोई बिसात नहीं है.

क्रिकबज के शो में वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “अगर आप भारतीय टीम में खुद को स्‍थापित करने की बात कर रहे हैं तो मेरा मानना है कि केएल राहुल इस मामले में संजू सैमसन से काफी बेहतर हैं. केएल राहुल ने टेस्‍ट क्रिकेट खेला है और बहुत सारे देशों में जाकर शतक भी लगाया है. वनडे में केएल राहुल ने एक ओपनर और मध्‍यक्रम दोनों स्‍थानों पर रन बनाए हैं. उन्‍होंने टी20 में भी रन बनाए हैं.”

राजस्थान रॉयल्स ने जिसे ठुकराया, अब उसी ने दिखाई आंख, जहीर जैसा बनने के लिए 10 साल की कड़ी मेहनत

…तो क्‍या टेस्‍ट प्‍लेयर लेगा DC में पृथ्‍वी शॉ की जगह? रोहित-विराट ने नहीं दिया मौका, सालों से टीम का हिस्‍सा!

बता दें कि संजू सैमसन भारत के लिए 11 वनडे और 17 टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेल चुके हैं. जब उन्‍हें नियमित मौके दिए गए वो उनमें प्रदर्शन नहीं कर पाए. अब वो अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में अक्‍सर बड़े क्रिकेटर्स की गैर-मौजूदगी में ही प्‍लेइंग इलेवन में ही नजर आते हैं. संजू ने 20 साल की उम्र में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ मैच के साथ अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. 28 साल के संजू सैमसन आईपीएल में लगातार अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं. कप्‍तान के तौर पर भी वो कामयाब हैं.

वहीं, अगर केएल राहुल की बात की जाए तो साल 2014 में उन्‍होंने टेस्‍ट डेब्‍यू कर अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में अपनी जगह बनाई थी. वो ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसे देशों में शतक ठोक चुके हैं. बल्‍ले में निरंतरता के चलते ही वो तीनों फॉर्मेट में भारत के उपकप्‍तान बने. भारत के लिए राहुल 47 टेस्‍ट, 54 वनडे और 72 टी20 अंतरराष्‍ट्रीय खेल चुके हैं. केएल फिलहाल खराब दौर से गुजर रहे हैं. टी20 टीम से उनकी छुट्टी हो चुकी है. टेस्‍ट में भी केएल राहुल को उपकप्‍तानी से हटाकर प्‍लेइंग-11 से बाहर कर दिया गया था.

Tags: Indian premier league, IPL 2023, KL Rahul, Sanju Samson, Virender sehwag



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: