नई दिल्ली. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने अपने करियर में जिन बुलंदियों को इतने कम समय में छुआ वहां तक कई बड़े क्रिकेटर नहीं पहुंच पाए हैं. 18 अप्रैल 1992 यानी आज ही के दिन केएल राहुल का जन्म हुआ था. राहुल आज 31 साल के हो गए हैं. भले ही अंतरराष्ट्रीय करियर में राहुल मौजूदा वक्त में बुरे दौर से गुजर रहे हों लेकिन टीम इंडिया के पूर्व उपकप्तान ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को उनके घर में धूल चटा चुके हैं. आइये आज इस मौके पर केएल सी जुड़ी खास उपलब्धियों के बारे में बताते हैं.
केएल राहुल ने साल 2014 के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की. वो विदेश में खेले शुरुआती पांच मैचों के दौरान तीन शतक ठोकने में सफल रहे. पहला शतक उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर लगाया. इसके बाद कोलंबो और फिर वेस्टइंडीज के किंग्सटन में केएल ने सेंचुरी ठोक दी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी धमक इतनी तेज थी कि जिसे देखते हुए जल्द ही उन्हें सीमित ओवरों के क्रिकेट में मौका दिया गया. 2016 में उन्होंने टी20 और वनडे डेब्यू किया.
भारत में पहले टेस्ट सेंचुरी पर लगा झटका
केएल राहुल ने विदेशी सरजमीं पर अपने बल्ले की धाक जमाने के बाद भारतीय में अपनी पहली टेस्ट सेंचुरी 2017 में जड़ी. यह शतक इंग्लैंड के भारत दौरे के दोरान चेन्नई टेस्ट मैच के दौरान आया. भारत की टीम ने यह मुकाबला पारी और 75 रन के अंतर से नाम किया. हालांकि केएल के लिए यह खुशखबरी से ज्यादा किसी सदमे से कम नहीं था. शतक लगाने के बाद इसी मैच में वो दोहरे शतक के लिए भी आगे बढ़ रहे थे लेकिन 199 रन के निजी स्कोर पर आदिल राशिद ने उन्हें आउट कर दिया. अपनी पारी में 16 चौके और तीन छक्के लगाने वाले केएल दोहरा शतक लगाने से महज एक रन से चूक गए थे.
सीरीज की 7 पारियों में ठोके छह अर्धशतक
अपने करियर के शुरुआती दौर में केएल राहुल इतनी तेजी से रन बना रहे थे कि हर किसी को उनमें भविष्य का कप्तान नजर आने लगा था. साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आई. केएल इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में जाकर भी शतक ठोक चुके थे. प्रचंड फॉर्म में चल रहे केएल ने चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज की अपनी सात पारियों में से छह अर्धशतक ठोक दिए थे. उन्होंने इस सीरीज के दौरान 65 से अधिक की औसत से 393 रन बनाए. भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की.
आईपीएल में भी धाक
साल 2018 में पंजाब किंग्स ने केएल राहुल को 11 करोड़ रुपये खर्च कर खरीदा था. इसी सीजन केएल ने 14 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर आईपीएल में इतिहास रच दिया था. इसके बाद वो पंजाब के कप्तान बने. आईपीएल 2022 से पहले वो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ बतौर कप्तान जुड़ गए.
बुरे दौर से गुजर रहे केएल राहुल
साल 2022 केएल राहुल के लिए खास अच्छा नहीं रहा. टी20 विश्व कप में वो रन बनाने से चूक गए. अन्य फॉर्मेट में भी बल्ला साथ नहीं दे रहा था. यही वजह है कि 2023 की शुरुआत हुई तो उन्हें टी20 टीम के उपकप्तान पद से हटाते हुए टीम से भी छुट्टी कर दी गई. इसी साल खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उन्हें टेस्ट की उपकप्तानी से भी हटा दिया गया. बाद में प्लेइंग इलेवन से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian Cricket Team, KL Rahul, Lucknow Super Giants
FIRST PUBLISHED : April 18, 2023, 10:28 IST