केकेआर के खिलाफ मुकाबले से पहले आरसीबी को लगा झटका, धांसू बैटर हुआ आईपीएल से बाहर

Photo of author


हाइलाइट्स

रजत पाटीदार एड़ी में चोट से परेशान हैं
पाटीदार एनसीए में चोट से उबर रहे थे

नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मुकाबले से पहले झटका लगा है. टीम के स्टार बैटर  चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गया है. इसकी जानकारी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के जरिए दी. रजत पाटीदार (Rajat Patidar Ruled Out of IPL 2023) पिछले कुछ समय से अपनी एड़ी की चोट से उबर रहे थे. वह इसका इलाज बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में करा रहे थे.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर रजत पाटीदार के आईपीएल 2023 से बाहर होने की जानकारी दी. आरसीबी ने रजत पाटीदार की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि दुर्भाग्यवश वह चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए हैं और हम उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

rajat patidar, rajat patidar ruled out ipl 2023, rajat patidar ruled out ipl, rajat patidar ipl team, rajat patidar rcb, rajat patidar ipl, rajat patidar ipl se bahar, rajat patidar bahar, royal challengers bangalore, rajat patidar out of ipl 2023, rajat patidar out of ipl, रजत पाटीदार, रजत पाटीदार आईपीएल से बाहर
रजत पाटीदार को लेकर आरसीबी का ट्वीट

आरसीबी ने रजत के रिप्लेसमेंट की घोषणा अभी नहीं की है. रजत पाटीदार आईपीएल के पिछले सीजन आरसीबी के लिए गेम चेंजर साबित हुए थे.

Tags: IPL 2023, Rcb, Royal Challengers Bangalore



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: