हाइलाइट्स
रजत पाटीदार एड़ी में चोट से परेशान हैं
पाटीदार एनसीए में चोट से उबर रहे थे
नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मुकाबले से पहले झटका लगा है. टीम के स्टार बैटर चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गया है. इसकी जानकारी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के जरिए दी. रजत पाटीदार (Rajat Patidar Ruled Out of IPL 2023) पिछले कुछ समय से अपनी एड़ी की चोट से उबर रहे थे. वह इसका इलाज बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में करा रहे थे.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर रजत पाटीदार के आईपीएल 2023 से बाहर होने की जानकारी दी. आरसीबी ने रजत पाटीदार की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि दुर्भाग्यवश वह चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए हैं और हम उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

रजत पाटीदार को लेकर आरसीबी का ट्वीट
आरसीबी ने रजत के रिप्लेसमेंट की घोषणा अभी नहीं की है. रजत पाटीदार आईपीएल के पिछले सीजन आरसीबी के लिए गेम चेंजर साबित हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Rcb, Royal Challengers Bangalore
FIRST PUBLISHED : April 04, 2023, 16:02 IST