केदार जाधव के पिता को पुलिस ने ढूंढ़ निकाला, गार्ड को गच्‍चा देकर हुए थे गायब, दिलचस्‍प है वजह

Photo of author


नई दिल्‍ली. लंबी तलाश के बाद पुणे पुलिस ने भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव (Kedar Jadhav) के पिता को ढूंढ़ लिया है. सोमवार सुबह से ही वो लापता थे, जिसके चलते क्रिकेटर का परिवार काफी परेशान था. लंबी तलाश के बाद पुलिस की मदद से केदार जाधव के पिता महादेव जाधव को ढूंढ लिया गया है. पुलिस की तरफ से उनके गायब होने की स्‍टोरी भी बताई गई। दरअसल, बढ़ती उम्र के साथ महादेव जादव चीजें याद ना रखने और सोचने की शक्ति कम होने की समस्‍या से जूझ रहे हैं. यही वजह है कि परिवार उन्‍हें घर से ज्‍यादा दूर नहीं जाने देता है.

पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह वो गार्ड को गुमराह कर घर से दूर जाने में सफल रहे. इसके बाद उनका कोई पता नहीं चल सका. बाद में केदार जाधव के पिता को फोन भी स्‍विच ऑफ आने लगा. वो सुबह साढ़े 11 बजे से लापता हैं. काफी ढूंढने का बात भी जब पिता का कुछ पता नहीं चल सका तो फिर इसकी जानकारी पुणे पुलिस को दी गई.

IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्‍टार, एक टीम का कप्‍तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान

IPL में सबसे ज्‍यादा मेडन डालने वाले 6 भारतीय, दूसरा नाम है दिलचस्‍प, लगा चुका है सबसे लंबा छक्‍का

अलंकार पुलिस स्‍टेशन में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई. सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि उन्‍हें आखिरी बार करवे नगर इलाके में देखा गया था. लंबी पड़ता के बाद अंतत: कोठ रोड पुलिस स्‍टेशन के द्वारा केदार जाधव के पिता को ढूंढ लिया गया. केदार जाधव आईपीएल 2023 में किसी भी फ्रेंचाइजी का हिस्‍सा नहीं हैं। आखिरी बार वो साल 2021 में आईपीएल में खेलते हुए नजर आए थे.

Tags: Indian Cricket Team, IPL 2023, Kedar jadhav



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: