केन विलियम्सन ने टेस्ट टीम की कप्तानी से दिया इस्तीफा… कौन होगा न्यूजीलैंड का नया कैप्टन?

Photo of author


नई दिल्ली. केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने न्यूजीलैंड टेस्ट टीम से इस्तीफा दे दिया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने गुरुवार को कहा कि केन विलियम्सन ने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है, उनकी जगह अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में टीम की अगुआई करेंगे. टॉम लाथम को उप कप्तान बनाया गया है. केन विलियम्सन लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में टीम की कप्तानी करते रहेंगे.

32 वर्षीय केन विलियम्सन ने बयान जारी कर कहा कि उन्होंने वर्कलोड को मैनेज करने के लिए मैनेजमेंट से बातचीत कर यह फैसला लिया है. टिम साउदी (Tim Southee) न्यूजीलैंड के 31वें टेस्ट कैप्टन होंगे. साउदी की कप्तानी में कीवी टीम इस महीने के आखिरी में पाकिस्तान का दौरा करेगी, जहां मेजबान टीम के साथ न्यूजीलैंड की टीम 2 टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. यह सीरीज 26 दिसंबर से 13 जनवरी 2023 तक चलेगी.

यह भी पढ़ें:Suryakumar Yadav 5 Records: सूर्यकुमार यादव के नाम रहा यह साल … T20 में खूब जड़े चौके और छक्के.. जानिए उनके 5 बड़े रिकॉर्ड

Cheteshwar Pujara Century Draught: चेतेश्वर पुजारा नर्वस नाइंटीज के शिकार… 1441 दिन से शतकों का सूखा बरकरार

केन विलियम्सन की कप्तानी में कीवी टीम ने 22 टेस्ट मैच जीते
केन विलियम्सन ने टेस्ट कप्तानी संभालने के 6 साल बाद इस पद से इस्तीफा दिया है. उन्हें साल 2016 में ब्रेंडम मैकुलम के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी. विलियम्सन ने 38 टेस्ट मैचों में कीवी टीम की अगुआई की. इस दौरान न्यूजीलैंड ने 22 टेस्ट मैच जीते. विलियम्सन की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम पिछले साल फाइनल में भारत को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशप 2021 अपने नाम की थी.

Tags: Kane williamson, New Zealand, Tim Southee



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: