कोहली-शास्त्री ने नहीं दिखाया भरोसा, द्रविड़ का साथ मिलते ही चमका गेंदबाज, झटके लिए इतने सारे विकेट

Photo of author


हाइलाइट्स

कुलदीप यादव ने 5 विकेट लेकर बांग्लादेश के खिलाफ की वापसी
चटगांव टेस्ट की पहली पारी में कुलदीप का शानदार प्रदर्शन

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. पहली पारी में खराब हालात से उबरते हुए 404 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद मेजबान की बल्लेबाजी को भी टीम ने ध्वस्त कर दिया है. तीसरे दिन के खेल में पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश काफी पीछे नजर आ रही है. इसके पीछे टीम इंडिया के एक धुरंधर का हाथ है. वो गेंदबाज जिसको पिछले कप्तान और कोच की रणनीति में फिट नहीं होने की वजह से बेहद कम मौके मिले.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत ने पकड़ बेहद मजबूत कर ली है. पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा के 90 और श्रेयस अय्यर के 86 रन की पारी के बाद आर अश्विन के 58 और अंत में कुलदीप यादव के बनाए 40 की बदौलत भारत ने 404 रन बनाए. गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के आगे मेजबान टीम घुटने टेकने पर मजबूर हो गई. इसमें चाइनामैन की गेंदबाजी गजब रही और उन्होंने 5 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया.

तीसरी बार टेस्ट की पारी में 5 विकेट

सबसे पहले राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ कुलदीप ने एक पारी में 5 विकेट झटके थे. इसके बाद उन्होंने 2019 में सिडनी टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी ही कमाल करके दिखाया था. अब बांग्लादेश के खिलाफ उनके घर पर एक पारी में 5 विकेट लेकर जोरदार वापसी की है. ये करियर का बेस्ट प्रदर्शन है क्योंकि इससे पहले सिडनी में 99 रन देकर जबकि राजकोट में 57 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे.
” isDesktop=”true” id=”5060809″ >

जोरदार रही वापसी, लगाया विकटों का पंच

टीम इंडिया के स्पिनर के लिए पिछले कुछ साल बेहद मुश्किल रहे. पूर्व कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री की रणनीति में फिट ना होने की वजह से उनको ज्यादा मौके नहीं मिल पाए. कम मुकाबले खेलने और ज्यादा से ज्यादा बेंच पर बैठने की वजह से कुलदीप ने आत्मविश्वास खो दिया. तभी जो मौके मिले वो उसमें अच्छा नहीं कर पाए. नए कोच राहुल द्रविड़ ने उनका हौसला बढ़ाया और वापसी करते हुए पहले ही मैच में उन्होंने 5 विकेट झटक लिए.

पिछले 5 साल में मिले महज 8 मैच

मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने के बाद से अब तक कुलदीप ने महज 8 मुकाबले ही खेले हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने 50 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले लेकिन कभी चोट तो कभी औसत पदर्शन की वजह से उनको टीम से बाहर बैठना पड़ा. अब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वापसी करते हुए 5 विकेट झटक जोरदार वापसी की है.

Tags: India vs Bangladesh, Kuldeep Yadav, Rahul Dravid



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: