कौन हैं दुनिया के टॉप-3 फील्‍डर? जोन्‍टी रोड्स ने लिया सिर्फ एक क्रिकेटर का नाम, बांधे तारीफों के पुल

Photo of author


नई दिल्‍ली. साउथ अफ्रीका के जोंटी रोड्स को अपने वक्‍त पर शानदार बॉलिंग कोच के रूप में जाना जाता है. आईपीएल 2023 में रोड्स लखनऊ सुपर जायंट्स के फील्डिंग कोच हैं. मौजूदा वक्‍त में बहुत से खिलाड़ी इस वक्‍त शानदार बैटिंग, बॉलिंग के साथ-साथ फील्डिंग भी कर रहे हैं लेकिन जोंटी रोड्स की मानें तो इस दौर में केवल एक ही ऐसा खिलाड़ी है जो उनकी नजर में फील्डिंग में शानदार है. यह खिलाड़ी उनकी अपनी फ्रेंचाइजी से नहीं बल्कि चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से है. जी हां, हम बात कर रहे हैं रवींद्र जडेजा की.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान जोंटी रोड्स से मौजूदा दौर के तीन सर्वश्रेष्‍ठ फील्‍डर का नाम बताने के लिए कहा गया था. उन्‍होंने कहां कि तीन नहीं बल्कि एक ही क्रिकेटर इस दौरा में सर्वश्रेष्‍ठ है और उसका नाम रवींद्र जडेजा है. टी20 क्रिकेट में खासतौर पर एक अच्‍छे फील्डिर की जरूरत काफी अधिक होती है.

जब भी मिला चांस बल्‍ले ने दिखाया तूफान, नहीं मिला टीम इंडिया में मौका, अब IPL में निकलेगा खुन्‍नस!

करियर के पीक पर स्‍टीव स्मिथ करेंगे IPL में कमेंट्री, 4 दिग्‍गज बिना रिटायरमेंट थाम चुके हैं माइक, 1 भारतीय भी

जोंटी रोड्स ने कहा, “एक ऐसा दौर भी था जब अच्‍छी फील्डिंग करना केवल निजी टैलेंट माना जाता था. अब यह एक मिल जुल कर किया गया काम है. जबसे आईपीएल की शुरुआत हुई है लोग फील्डिंग पर भी फोकस करने लगे हैं. हर टीम के पास फील्डिंग कोच नहीं है. 50 ओवरों के क्रिकेट में आपके पास काफी टाइम होता है. आपके पास 3-4 अच्‍छे फिल्‍डर होते हैं और 6-7 लड़के अच्‍छा प्रदर्शन नहीं करते हैं.”

जोंटी रोड्स ने कहा, “जबसे आईपीएल की शुरुआत हुई है हमने फील्डिंग में सुधार होते हुए देखा है. 2008 में आईपीएल की शुरुआत होने से पहले हम फील्डिंग की बात किया करते थे. 12-13 सालों में हमनें देखा है कि फील्डिंग में काफभ्‍ ज्‍यादा सुधार हुआ है.“

Tags: Indian premier league, IPL 2023, Jonty Rhodes, Ravindra jadeja



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: