क्‍या धोनी ने ‘चीटिंग’ कर जीता मैच? तीसरे अंपायर ने भी नहीं दिया ध्‍यान, CSK को मिला सीधा फायदा

Photo of author


नई दिल्‍ली. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपने घर पर एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में आठ रनों से करीबी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा. 227 रनों के विशाल लक्ष्‍य के सामने फाफ डु प्‍लेसिस की कप्‍तानी वाली टीम अंत तक डटी रही. इस मैच में करीब साढ़े 400 रन बने. चौकों-छक्‍कों की खूब बारिश हुई. बॉलर्स के लिए ये मैच किसी कॉल से कम नहीं था. हालांकि इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे लेकर फैन्‍स यह तक आरोप लगा रहे हैं कि मैच जीतने के लिए माही ने बेइमानी की है.

यह वाक्‍या आरसीबी की बैटिंग के दौरान 15वें ओवर से जुड़ा है. मैदान पर दिनेश कार्तिक बैटिंग कर रहे थे. कार्तिक ने 14 गेंदों पर 28 रन की अहम पारी खेली. इस दौरान एक मौका ऐसा भी आया महेंद्र सिंह धोनी को लगा कि स्‍टंप का मौका बना है. रवींद्र जडेजा के इस ओवर में बिना देरी करे पांचवीं गेंद पर धोनी ने स्‍टंप कर दिया. मामला तीसरे अंपायर की अदालत में पहुंचा.

IPL के 5 बड़े नाम जो बुरी तरह हुए फेल, कभी बल्‍ला उगलता था आग, अब लटक रही बाहर होने के तलवार, 2 भारतीय भी

फ्लाइट छूटने पर बोर्ड ने दी करियर तबाह करने वाली सजा! 180 दिनों से बैठा बाहर, RR के बैटर का बल्‍ले से कोहराम

जांच के दौरान पाया गया कि दिनेश कार्तिक का पैर लाइन के अंदर ही था. ऐसे में इसे आउट नहीं दिया जा सकता. यही वो मौका है जिसे लेकर विराट के फैन्‍स ने धोनी पर गंभीर आरोप लगा दिए. दरअसल, स्‍टंप आउट करने की जल्‍दबाजी में धोनी के ग्‍लव्‍स का कुछ हिस्‍सा विकेट से आगे आ गया था. आईसीसी नियम के अनुसार अगर विकेटकीपर स्‍टंप आउट करने का प्रयास गेंद के विकेट के पीछे जाने से पहले ही कर देता है तो फिर इसे नोबॉल करार दिया जाएगा.

तीसरे अंपायर ने केवल स्‍टंप आउट पर फोकस किया. कार्तिक अंदर थे लिहाजा उन्‍हें नॉटआउट करार दिया गया. महेंद्र सिंह धोनी के ग्‍लव्‍स पर अंपायर ने गौर नहीं किया. अगर वो ऐसा करते तो इसे नोबॉल करार दिया जाता और आरसीबी की टीम को एक अतिरिक्‍त रन मिलता. इतने करीबी मुकाबले में यह एस्‍सट्रा रन और गेंद आरसीबी के लिए मददगार साबित हो सकती थी.

Tags: IPL 2023, Ms dhoni, Rcb vs csk, Virat Kohli



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: